शुभमन गिल ने लिया करिश्माई कैच, देखकर हर कोई चौंका, फैन्स बोले- 'Super-MAN GILL'- Video

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन कैच लेकर फैन्स ही नहीं बल्कि कमेंटेटरों को भी चौंका दिया. गिल ने एविन लुईस (Evin Lewis) का हैरानी वाला कैच लिया जिसे देखकर कमेंटेटर भी यकीन नहीं कर पाए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
गिल ने लिया चौंकाने वाला कैच

Gujarat Titans  vs Lucknow Super Giants IPL:  लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों ने धमाल मचा दिया है. पहले तो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपनी करिश्माई गेंद पर केएल राहुल (KL Rahul) को आउट किया तो वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन कैच लेकर फैन्स ही नहीं बल्कि कमेंटेटरों को भी चौंका दिया. गिल ने एविन लुईस (Evin Lewis) का हैरानी वाला कैच लिया जिसे देखकर कमेंटेटर भी यकीन नहीं कर पाए. हुआ ये कि पारी के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर लुईस ने वरुण आरोन की शॉर्ट गेंद पर पूल शॉट खेला जो हवा में स्क्वायर लेग की ओर चली गई. ऐसे में गिल ने मिड विकेट एरिया की ओर से उल्टा दौड़  लगाकर एक असाधारण कैच लपक लिया. गिल के कैच को देखकर हर किसी को कपिल देव की याद आ गई.  शमी ने हवा मे गेंद को नचाया, केएल राहुल पहली ही गेंद पर आउट, बल्लेबाज के उड़े होश- Video

दरअसल वर्ल्ड कप 83 कै फाइनल में कपिल ने भी ऐसा ही दौड़ लगाकर एक करिश्माई कैच लिया था, जिसने भारत को विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. वैसे ही लखनऊ के खिलाफ लुईस का कैच गिल ने बिल्कुल उसी अंदाज में लेकर हर किसी को हैरान कर लिया. सोशल मीडिया पर गिल के कैच की खूब तारीफ हो रही है. 
 

शुभमन गिल के द्वारा लिए गए कैच को देखकर सोशल मीडिया पर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं. कई यूजरों ने गिल को सुपरममैन कहकर संबोधित करना शुरू कर दिया है.

IPL 2022: आतिशी पारी के साथ ही इशान किशन की नजर अब इस बडे़ रिकॉर्ड को तोड़ने पर

लुईस की बात करें तो वो केवल 9 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए. इस मैच में शमी की गेंदबाजी देखने लायक रही. भारतीय दिग्गज गेंदबाज ने केएल राहुल के अलावा मनीष पांडे और क्विटंन डीकॉक को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. 

Advertisement

VIDEO: धोनी के कोच ने उनके गुस्से को लेकर खुलासा किया है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar में युवाओं को नौकरी से लेकर और उम्मीदें नई सरकार से? Tejashwi | Nitish Kumar
Topics mentioned in this article