IPL: शिवम दुबे ने जड़ा 102 मीटर छक्का, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का सर चकराया- Video

IPL 2022: आरसीबी (RCB vs CSK) के खिलाफ मैच में सीएसके को 23 रन से जीत मिली, चेन्नई की जीत में सबसे बड़े हीरो शिवम दुबे (Shivam Dube) रहे

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शिवम दुबे ने जड़ा 102 मीटर छक्का

IPL 2022: आरसीबी (RCB vs CSK) के खिलाफ मैच में सीएसके को 23 रन से जीत मिली, चेन्नई की जीत में सबसे बड़े हीरो शिवम दुबे (Shivam Dube) रहे. दुबे जी ने कमाल की बल्लेबाजी की और 46 गेंद पर 95 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी पारी में दुबे ने 8 लंबे-लंबे छक्के जमाए जिसने आरसीबी गेंदबाजों के होश उड़ा दिए. 8 छक्का लगाने के अलावा शिवम ने 5 चौके भी लगाए. यानि बेंगलोर के खिलाफ शिवम ने 206 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर धमाका कर दिया. उथप्पा औऱ दुबे ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 165 रन जोड़े जिसने मैच में सारा फर्क पैदा कर दिया. शिवम को उनके द्वारा खेली गई तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि अपनी पारी के दौरान दुबे ने 102 मीटर छक्का (102-Metre) भी जमाया जिने खूब सुर्खियां बटोरी. T20 क्रिकेट में अजूबा, आखिरी 6 गेंद पर गिरे 6 विकेट, क्रिकेट वर्ल्ड भी चौंका- Video

सीएसके की पारी के 20वें ओवर की पहली गेंद पर दुबे ने जोश हेजलवुड की गेंद पर 102 मीटर छक्का लगाकर गेंदबाज को चौंका दिया. शिवम ने लॉग ऑन पर हवाई शॉट मारकर यह लंबा छक्का लगाया. 

अंबाती रायुडू के इस कैच ने लूटी महफिल, 'Catch of the tournament', लोगों ने कहा, असली 3d प्लेयर'- Video 

दुबे की पारी बेहद ही कमाल की रही. बता दें कि मैच में रॉबिन उथप्पा ने भी 88 रन बनाकर सीएसके के फैन्स को झूमने का मौका दिया.  IPL: मैक्सवेल को मिस्ट्री गेंद पर बोल्ड कर जडेजा ने 'बंदूक से फायर' कर मनाया जश्न- Video

दुबे ने 23 रन से मिली जीत के बाद कहा ,‘‘ हम पहली जीत की तलाश में थे और मुझे खुशी है कि मैं योगदान दे सका. मेरा फोकस अपने बेसिक्स पर था. मैने सीनियर खिलाड़ियों से बात की और माही भाई ने भी मेरी काफी मदद की. उन्होंने कहा कि अपने हुनर पर भरोसा रखो.''

Advertisement

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

आईपीएल में

Featured Video Of The Day
IND Vs PAK Asia Cup 2025: भारत के 'चीतों' की कैसी है तैयारी? | India Vs Pakistan | Suryakumar Yadav