सैमसन ने वही किया जो धोनी करते थे, भारत को मैच जीताने के लिए लगाया छक्का और फैन्स का दिल लूट लिया- Video

Sanju Samson Does a MS Dhoni by Win With a Six: दूसरे वनडे में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 3 कैच और 43 रन की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सैमसन ने छक्का लगाकर किया मैच फिशिन

Sanju Samson Does a MS Dhoni by Win With a Six: दूसरे वनडे में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 3 कैच और 43 रन की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. इसके अलावा सैमसन ने मैच के दौरान कुछ ऐसा किया जिसे देखकर फैन्स को धोनी की याद आ गई. दरअसल सैमसन ने भी मैच में छक्का लगाकर मैच को फिनिश किया. सैमसन ने बिल्कुल उसी अंदाज में छक्का लगाकर मैच को फिनिश किया जिसके लिए धोनी जाने जाते थे. संजू के इस खास कारनामें का वीडियो राजस्थान रॉयल्स ने भी अपने ट्वविटर पर शेयर किया है जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. 

बता दें कि सैमसन भारतीय क्रिकेट के ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जाता है. हालांकि इस खिलाड़ी को जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में शामिल किया गया लेकिन एशिया कप में नहीं खेलेंगे.

इन सबके बाद भी मैदान पर सैमसन अपना 100 फीसदी देते हैं. इसका ताजा उदाहरण उन्होंने दूसरे वनडे में दिया. एक तरफ जहां भारत की फील्डिंग के दौरान उन्होंने 3 कैच लपके और बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 43 रन की पारी खेली. अपनी पारी में सैमसन ने 3 चौके और 4 छक्के लगाए. 

यही नहीं भारत की पारी के 26वें ओवर की चौथी गेंद जो Innocent Kaia  ने फेंकी जिसपर लॉग ऑन पर सैमसन ने छक्का लगाकर भारत को 5 विकेट से जीत दिला दी. सैमसन द्वारा छक्का लगाकर मैच फिनिश करने वाले वीडियो को शेयर कर राजस्थान रॉयल्स ने कैप्शन में लिखा, 'The crowd उनसे मांग कर रहा था, और Chetta  ने निराश नहीं किया.'

दरअसल जब भारत को जीत के लिए केवल एक रन की दरकार थी और सैमसन स्ट्राइक पर थे तो फैन्स उन्हें छक्का लगाने को लेकर चीयर करने लगे. ऐसे में सैमसन ने भी फैन्स का मान रखा और माही के अंदाज में छक्का लगाया और मैच फिनिश कर दिल लूट लिया. 

Advertisement

पहली बार शाहरुख खान के साथ मुलाकात में बात नहीं बन सकी थी, केकेआर के नए कोच चंद्रकांत पंडित का खुलासा

*जीत के बाद बाबर आजम की इंग्लिश का बना जमकर मजाक, सोशल मीडिया बोला-सर्फराज भी आपसे बेहतर, video

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Bihar Elections में अब जलेबी राजनीति, Rahul की कढ़ाई, Tej Pratap का तंज, मिठास में घुली सियासत