कानपुर टेस्ट से पहले नेट्स में खुद गेंदबाजी करते नजर आए हेड कोच राहुल द्रविड़, देखिए VIDEO

राहुल द्रविड़ के नाम पांच अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं. एक टेस्ट विकेट और चार वनडे विकेट. टेस्ट विकेट उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ लिया था. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
ग्रीन पार्क में टीम इंडिया की प्रैक्टिस के दौरान की गेंदबाजी
नई दिल्ली:

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की तैयारियों के दौरान नेट्स में भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) खुद स्पिन गेंदबाजी करते नजर आए. भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क से करने जा रहा है. आपको याद दिला दें कि इसी साल ये दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में  भिड़े थे. उस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से मात दी थी. राहुल द्रविड़ की कोचिंग में ये भारतीय टीम का पहला असाइनमेंट है. इससे पहले टी20 सीरीज में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. 

भारत में जन्मे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी एजाज पटेल ने बनाया ये खास VIDEO, 8 साल के थे जब छोड़ दिया था देश

Advertisement

मैच से पहली शाम को जब  ग्रीन पार्क में टीम इंडिया प्रैक्टिस कर रही थी तब भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ नेट्स में स्पिन गेंदबाजी करते हुए नजर आए. राहुल ऑफ स्पिन गेंदबाजी कर रहे थे. बीसीसीई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट  से ये वीडियो शेयर किया था. कैप्शन में लिखा था-जब भारतीय हेड कोच नेस्ट में गेंदबाजी करने आए तो.. वैसे राहुल द्रविड़ के नाम पांच अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं. एक टेस्ट विकेट और चार वनडे विकेट. टेस्ट विकेट उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ लिया था. 

Advertisement

कानपुर टेस्ट से पहले कप्तान अजिंक्य रहाणे ने किया साफ, ये बल्लेबाज करेगा डेब्यू

अगर इस सीरीज की बात करें तो भारत ने इस मैच के लिए खासकर कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज इस मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. अजिंक्य रहाणे विराट की जगह टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. केएल राहुल भी मैच से ठीक एक दिन पहले चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए हैं. 

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

Featured Video Of The Day
भारत के Youth के लिए मौका ही मौका, 6 Point में समझिए | Khabron Ki Khabar