IPL 2022: बुमराह को इशान ने दिखाया अपना 'Biceps', गेंदबाज ने लिए मजे," बेटा इसे फैट बोलते हैं'- Video

IPL 2022: आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है और अबतक खेले अपने तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बुमराह को इशान ने दिखाया अपना 'Biceps'

IPL 2022: आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है और अबतक खेले अपने तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा है.अब मुंबई का अगला मैच आरसीबी के साथ आज यानि 9 अप्रैल को होना है. यह मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला जाएगा. इस अहम मैच से पहले टीम के कप्तान रोहित शर्मा, (Rohit Sharma) जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और इशान किशन (Ishan Kishan) फोटोशूट में हिस्सा लेते नजर आए हैं. इस दौरान इशान अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती भी करते हैं. दरअसल मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर पर इशान की मस्ती का वीडियो पोस्ट किया है जिसमें रोहित की बेटी समायरा भी नजर आ रही है. फोटोशूट के बाद इशान अपनी फोटो देखकर रोहित की बेटी समायरा से पूछते हैं, मैं क्यूट लग रहा हूं ना.' यही नहीं मिस्टर इशान तेज गेंदबाज बुमराह को अपनी मसल्स दिखाते हैं जिसपर तेज गेंदबाज ने कमेंट पास किया उसकी खूब चर्चा हो रही है. जिस माइकल वॉन ने PSL को IPL से बेस्ट माना था, उसने अब तेवतिया की पारी देख मारी पलटी, कही ऐसी बात

दरअसल जब बुमराह ने इशान अपनी मसल्स को दिखाते हैं तो जसप्रीत विकेटकीपर बल्लेबाज की टांग खिंचाई करते हुए कहते हैं. 'बेटा इसे मसल्स नहीं फैट कहते हैं'. जिसपर दोनों खिलाड़ी हंसने लग जाते हैं. 

Advertisement

आईपीएल 2022 में मुंबई अबतक बेहतरीन परफॉर्मेंस नहीं दिखा पाया है. पिछले मैच में केकेआर ने 16 ओवर में ही मैच जीत लिया था, जिसके बाद टीम की खूब आलोचना हुई थी. दरअसल पैट कमिंस ने केवल 15 गेंद पर नाबाद 56 रन की पारी खेली थी जिसने मैच का पूरा पासा ही पलट कर रख दिया था. 

Advertisement

IPL: राहुल तेवतिया ने आखिरी 2 गेंदों में 2 छक्के उड़ाकर पलटा मैच, दूसरे 'आंद्रे रसेल' का किया बुरा हाल- Video

Advertisement

वैसे मुंबई के लिए राहत की बात ये है कि इशान ने अबतक ठीकठाक परफॉर्मेंस किया है.  उन्होंने 3 मैच में 74 से ज्यादा की औसत से 149 रन बनाए हैं.  दिल्ली के खिलाफ ओपनिंग मैच में 81 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. वहीं. बात करें दिग्गज तेज गेंदबाज बुमराह की तो उन्होंने अबतक इस सीजन में केवल 3 विकेट ही ले पाए हैं. बुमराह ने भी अबतक उम्मीद के मुताबिक परफॉर्मेंस नहीं किया है. मुंबई के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय रोहित शर्मा का भी फ्लॉप रहना है.

Advertisement

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Mission Grey House: अभिनेता राजेश शर्मा, अबीर खान और निर्देशक नौशाद सिद्दीकी से खास बातचीत