आखिरी ओवर में आया पूरा मजा, अर्शदीप की 5 गेंदों ने जान डाल दिया था, बैटर 2 बार रन आउट होने से बचा और ऐसे हारा भारत- Video

IND vs SL Asia Cup: सुपर 4 स्टेज के अपने दूसरे मैच में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
भारत को मिली एक और हार

IND vs SL Asia Cup: सुपर 4 स्टेज के अपने दूसरे मैच में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया. 6 सितंबर को खेले गए मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 173 रन बनाए जिसके बाद श्रीलंका ने आखिरी ओवर में 174 रन 4 विकेट पर बनाकर जीत हासिल कर ली. इस हार के साथ ही भारतीय टीम का अब एशिया कप का फाइनल खेलना मुश्किल बन गया है. अब भारत को दूसरी टीम जैसे पाकिस्तान की हार पर निर्भर करना होगा. वहीं, अफगानिस्तान को बड़े अंतर से मैच में हराना होगा. 

आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने दिखाया क्लास (Sri Lanka edge out India in last-over thriller)
श्रीलंका को आखिरी 6 गेंद पर 7 रनों की दरकार थी. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sahrma) ने आखिरी ओवर करने की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को दी, अर्शदीप ने आखिरी ओवर में ऐसी गेंदबाजी की जिसने मैच का रोमांच बढा कर रख दिया था. ऐसे में तेज गेंदबाज ने लगातार 4 गेंद पर बल्लेबाजों को बांध कर रख दिया और केवल 5 रन ही दिए थे. 

पांचवीं गेंद पर किस्मत ने दिया श्रीलंका का साथ
जब अर्शदीप ने पांचवीं गेंद की तो बल्लेबाज शनाका गेंद को खेलने से चूक गए  और गेंद विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के पास चली गई. लेकिन नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने तेजी दिखाई और रन लेने के लिए भाग खड़े हुए. इस मौके पर ऋषभ के पास बल्लेबाज भानुका को रन आउट करने का मौका था, ऐसे में विकेटकीपर पंत ने गेंद को स्टंप की मारा भी लेकिन भानुका की किस्मत अच्छी थी कि गेंद स्टंप पर नहीं लगी और वो रन आउट होने से बच गए. 

Advertisement

यही नहीं पंत का थ्रो गेंदबाज अर्शदीप की ओर भी गया. अर्शदीप ने गेंद को पकड़ा और नॉन स्ट्राइक एंड की ओर स्टंप पर थ्रो मारी लेकिन यहां भी बल्लेबाज दासुन शनाका की किस्मत ने उनका साथ दिया औऱ रन आउट होने से बच गए. ऐसे में दोनों बल्लेबाजों के पास भागकर दो रन लेने का मौका था. दो रन लेते ही श्रीलंका ने एक गेंद शेष रहते यह मैच जीत लिया. दरअसल बाद में जब टीवी रिप्ले में देखा गया तो दोनों छोर पर बल्लेबाज रन आउट हो सकते थे. लेकिन किस्मत ने दोनों बल्लेबाजों का साथ दिया. 

Advertisement

आखिरी ओवर का ऐसा था रोमांच
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद -2 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवीं गेंद- बाई के दो रन 
श्रीलंका की जीत...

Advertisement

श्रीलंका की इस शानदार जीत में कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने शानदार बल्लेबाजी की और 37 गेंद पर 57 रन बना पाने में सफल रहे, इसके अलावा पथुम निसानका (Pathum Nissanka) ने 37 गेंद पर 52 रन बनाए, दोनों ने पहले विकेट के लिए 97 रन की पार्टनरशिप की जिसने मैच का पासा ही पलट कर रख दिया था. भारत की ओर से चहल को दो विकेट मिले. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंद पर 72 रन की पारी खेली. जिसमें हिट मैन ने 5 चौके और 4 छक्के लगाए.

Advertisement

रिकी पोंटिंग ने चुने T20I के टॉप-5 खिलाड़ी, नंबर वन पर बाबर आजम नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दी जगह

"उस खिलाड़ी का नाम बताओ जिससे फोन करने की उम्मीद कर रहे थे" गावस्कर ने कोहली पूछा सीधा सवाल

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध
Topics mentioned in this article