राहुल तेवतिया की मैच विनिंग पारी देख उछल पड़ी हार्दिक पंड्या की बीवी, ऐसा रहा रिएक्शन- Video

IPL 2022: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मैच में राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने अंतिम 2 गेंद पर 2 छक्का लगाकर गुजरात को शानदार जीत दिला दी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
राहुल तेवतिया की मैच विनिंग पारी देख उछल पड़ी हार्दिक पंड्या की बीवी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गुजरात ने पंजाब को 6 विकेट से हराया
  • आखिरी दो गेंद पर तेवतिया ने जड़े 2 छक्के
  • शुबमन गिल बने प्लेयर ऑफ द मैच
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

IPL 2022: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मैच में राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने अंतिम 2 गेंद पर 2 छक्का लगाकर गुजरात को शानदार जीत दिला दी. तेवतिया के दो छक्के ने मैच को पलट दिया. दरअसल आखिरी 6 गेंद पर 19 रन चाहिए थे. आखिरी ओवर में ही हार्दिक रन आउट होकर पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद तेवतिया क्रीज पर आए थे. तेवतिया के साथ क्रीज पर आखिरी ओवर में डेविड मिलर मौजूद थे. दोनों ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया था और आखिरी 2 गेंद पर स्ट्राइक तेवतिया को मिली. तेवतिया ने ओडियन स्मिथ की लगातार 2 गेंद पर 2 छक्का लगाकर गुजरात को जीत दिला दी तो वहीं दर्शक दीर्घा में बैठी हार्दिक पंड्या की बीवी नताशा स्तांकोविक (Hardik Pandya Wife Nataša Stanković) की खुशी का ठिकाना न रहा और जैसे ही गुजरात को जीत मिली वैसे ही  नताशा अपने स्टैंड से उछल गई और पूरे जोश के साथ इस शानदार जीत का जश्न मनाया. जिस माइकल वॉन ने PSL को IPL से बेस्ट माना था, उसने अब तेवतिया की पारी देख मारी पलटी, कही ऐसी बात

दूसरी ओर कप्तान हार्दिक पंड्या जीत के बाद अपने जगह पर बैठकर ही मुस्कुराते दिखे. आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर पर इसका वीडियो भी शेयर किया गया है. 

बता दें कि इस जीत के साथ ही गुजरात ने टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली है. पंजाब से मिली हार के बाद गुजरात अब प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ गया है.  IPL: राहुल तेवतिया ने आखिरी 2 गेंदों में 2 छक्के उड़ाकर पलटा मैच, दूसरे 'आंद्रे रसेल' का किया बुरा हाल- Video

तेवतिया ने आखिरी दो गेंद पर 2 छक्का लगाकर धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की
राहुल तेवतिया ने आखिरी 2 गेंद पर 2 छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. ऐसा करते ही तेवतिया ने धोनी के खास रिकॉर्ड की बराबरी करने में सफल हो गए हैं. बता दें कि तेवतिया से पहले धोनी और जडेजा ने पारी की आखिरी दो गेंद पर 2 छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाने का काम किया है. साल 2016 में धोनी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में आखिरी दो गेंद पर दो छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. इसके अलावा जडेजा ने 2020 में केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान ऐसा कमाल किया था.  तेवतिया ने आखिरी 2 गेंद पर 2 छक्का लगाकर किया मैजिक, तो कैफ बोले- 'आप टाइटैनिक पर होते तो वह भी नहीं डूबता..''

शुबमन गिल बने मैन ऑफ द मैच 
भले ही तेवतिया की पारी ने महफिल लूट ली लेकिन शुबमन गिल ने 96 रन की पारी खेलकर फैन्स को झूमने का मौका दिया. गिल ने 59 गेंद पर 96 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. बता दें कि पंजाब ने पहले बल्लेबाजी की थी और 9 विकेट पर 189 रन बनाए थे, जिसके बाद गुजरात ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. 

Advertisement

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Delhi Flood News: Mayur Vihar के अस्थायी शिविरों में फंसे लोग, क्या मिल रही है सुविधा?