Indian Premier League 2022 : हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मैच में गुजरात टाइटंस को हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. विलियमसन प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजे गए. गुजरात की इस सीजन में पहली हार है. हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) काफी सुर्खियों में रहे. एक तरफ जहां हार्दिक ने अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर हैदराबाद की पारी के दौरान साथी क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर गुस्सा करते दिखे, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें हार्दिक सीनियर गेंदबाज शमी पर गुस्सा करते दिख रहे हैं. उमरान मलिक ने '153 Kmph' की रफ्तार से फेंकी गेंद, देखकर जबरा फैन हुए माइकल वॉन, कर दी यह भविष्यवाणी
दरअसल हैदराबाद की पारी के 13वें ओवर के दौरान हार्दिक की गेंद पर मोहम्मद शमी से राहुल त्रिपाठी का एक कैच मिस कर गया, जिसके बाद हार्दिक साथी क्रिकेटर शमी को देखकर फटकार लगाते दिखे थे. हुआ ये था कि इस ओवर में विलियमसन ने हार्दिक की गेंद पर लगातार 2 छक्के लगाए थे. जिससे पंड्या काफी निराश थे.
ऐसे में इसी ओवर की आखिरी गेंद जो त्रिपाठी ने खेली थी, उस गेंद पर राहुल ने डीप थर्ड मैन की तरफ हवाई शॉट मारा था, जहां शमी फील्डिंग कर रहे थे. गेंद हवा में थी लेकिन शमी ने कैच करने की हिम्मत नहीं दिखाई. दरअसल गेंद शमी से थोड़ा आगे टप्पा खा रही थी. गावस्कर ने ब्रिटिश कमेंटेटर से कहा, 'अपनी सरकार से बोलो कोहिनूर वापस दें', देखें फिर क्या हुआ- Video
ऐसे में क्रिकेटर ने कैच करने की कोशिश की बजाय गेंद को रोकने का फैसला किया. यह देखकर हार्दिक भड़क गए और शमी पर गुस्से का इजहार करते दिखे, सोशल मीडिया पर पंड्या का गुस्से वाला यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वहीं, फैन्स हार्दिक के इस व्यवहार को उचित नहीं ठहरा रहे हैं. लोगों का मानना है कि शमी सीनियर प्लेयर हैं उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए थे. शमी से रिस्पेक्टफुल तरीके से पंड्या को बात करनी चाहिए थे.
हालांकि हार्दिक के रिएक्शन पर शमी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया. लेकिन लोगों को शमी के साथ हार्दिक का यह व्यवहार रास नहीं आ रहा है. सोशल मीडिया पर फैन्स जमकर गुजरात के कप्तान को ट्रौल कर रहे हैं. Rashid Khan का लेग स्टंप यूं ले उड़े नटराजन, 'स्पेशल Yorker' पर बोल्ड होकर बल्लेबाज भागा पवेलियन- Video
मैच की बात करें तो गुजरात ने पहले बल्लेबाजी की थी और 7 विकेट पर 162 रन बनाए थे तो वहीं हैदराबाद ने 2 विकेट पर 168 रन बनाकर मैच को जीत लिया. इस सीजन में गुजरात की यह पहली हार है तो वहीं हैदराबाद को यह दूसरी जीत मिली है.
यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें