IPL: 40 की उम्र में हवा में उड़कर धोनी ने किया रन आउट, फैन्स को याद आया 'बांग्लादेश' - Video

IPL 2022 CSK vs PBKS: इंग्लैंड लियाम लिविंगस्टोन के हरफनमौला प्रदर्शन और शानदार गेंदबाजी की बदौलत पंजाब किंग्स ने रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 54 रन से शिकस्त दी

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IPL: 40 की उम्र में हवा में उड़कर धोनी ने किया रन आउट

IPL 2022 CSK vs PBKS: इंग्लैंड लियाम लिविंगस्टोन के हरफनमौला प्रदर्शन और शानदार गेंदबाजी की बदौलत पंजाब किंग्स ने रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 54 रन से शिकस्त दी. सीएसके की यह किसी भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में यह निराशाजनक शुरूआत है, उसे लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी. भले ही सीएसके (CSK) को हार का सामना करना पड़ा लेकिन मैच के दौरान एम एस धोनी (MS Dhoni) का जलवा देखने को मिला. दरअसल धोनी (Dhoni Run OUT) ने भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) को रन आउट करने का काम किया जिसने खूब सुर्खियां बटोरी. हुआ ये कि धोनी ने हवा में उड़ते हुए एक शानदार रन आउट किया, जिसे देख फैन्स को पुराने माही याद आ गए. पंजाब किंग्स की पारी के दूसरे ओवर में जॉर्डन की गेंद पर भानुका ने शॉर्ट लॉग ऑन पर शॉट खेलकर तेजी से रन लेना चाहा, लेकिन नॉन स्ट्राइक पर खड़़े शिखर धवन के साथ रन लेने को लेकर गलतफहमी हुई जिसके कारण राजपक्षे को वापस अपने क्रीज की ओर भागना पड़ा. ऐसा देख गेंदबाज ने तेजी दिखाई और जल्दी से गेंद पकड़कर स्ट्राइक स्टंप की ओर थ्रो मारी. CSK vs PBKS: कप्तान मयंक ने बताया कि खेल के किस हिस्से ने पंजाब को जिताया

जॉर्डन का थ्रो स्टंप पर नहीं लगा ऐसे में भागकर धोनी ने गेंद को विकेट से काफी पीछे से पकड़ा और हवा में उड़ते हुए स्टंप पर गेंद मार दी. धोनी ने हवा में ही गेंद को पकड़कर स्टंप पर मारी, जिससे भानुका रन आउट हो गए. 40 की उम्र में धोनी ने 'सुपरमैन' बन फैन्स को चौंका दिया. वहीं, श्रीलंकाई खिलाड़ी रन आउट होकर हैरान रह गया. धोनी की फुर्ती ने राजपक्षे को हैरान कर दिया. 

Advertisement

फैन्स धोनी के अंदाज को देखकर गदगद हैं. सुपरमैन बनने के बाद धोनी सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करने लगे, लोगों ने धोनी को लेकर ट्वीट किया औऱ लिखा कि, 'उम्र तो अब सिर्फ माही के लिए नंबर है'. वहीं, किसी ने लिखा, 'शेर कभी बूढ़ा नहीं होता.'

Advertisement
Advertisement

CSK vs PBKS: बेस प्राइस से 22 गुना से भी ज्यादा पाने वाला बल्लेबाज फिर हुआ फ्लॉप तो फैंस बुरी तरह भड़के

Advertisement

फैन्स को याद आया धोनी का वह फेमस रन आउट
भानुका राजपक्षे को धोनी ने जिस अंदाज में रन आउट किया, उसने फैन्स को हैरान कर दिया. धोनी के इस शानदार रन आउट को देखकर फैन्स को बांग्लादेश के खिलाफ धोनी द्वारा किया गया रन आउट याद आ गया. दरअसल 2016 टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ माही ने बिल्कुल इसी अंदाज में रन आउट किया था, जिसकी बातें अब लोग सोशल मीडिया पर कर रहे हैं. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा
Topics mentioned in this article