दीप्ति शर्मा ने चालाकी दिखाकर England से वसूल लिया 'लगान', तो इंग्लिश क्रिकेटरों के ऐसे उड़े होश- Video

Deepti Sharma Run out: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भारतीय महिला टीम को 16 रनों से शानदार जीत मिली. इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 3-0 से वनडे सीरीज में हरा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
दीप्ति शर्मा ने चालाकी दिखाकर England से वसूल लिया 'लगान'

Deepti Sharma Run out: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भारतीय महिला टीम को 16 रनों से शानदार जीत मिली. इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 3-0 से वनडे सीरीज में हरा दिया. यह मैच काफी यादगार रहा. खासकर झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami Farewell Match) के करियर का यह आखिरी मैच था, झूलन के फेयरवेल मैच में भारत को जीत मिली. मैच में दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने शानदार परफॉर्मेंस किया और इंग्लैंड को हराने में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा मैच के दौरान एक ऐसी घटना भी हुई जिसने मैच का रोमांच सांतवें आसमान पर पहुंचा दिया. 

झूलन के आखिरी मैच में कप्तान हरमन नहीं रोक पाई अपने आंसू, लॉर्ड्स के मैदान पर महान क्रिकेटर की शानदार विदाई

हुआ ये कि इंग्लैंड की पारी के दौरान दीप्ति ने इंग्लैंड की महिला बैटर  चार्ली डीन को नॉन स्ट्राइक एंड पर रन आउट कर दिया. यह घटना 44वें ओवर में घटी. जब नॉन स्ट्राइक पर खड़ी बैटर  चार्ली डीन गेंदबाज दीप्ति शर्मा द्वारा गेंद फेंकने से पहले ही क्रीज से बाहर निकल गईं थी. ऐसे में दीप्ति ने मौका पाकर गेंद को नॉन स्ट्राइक एंड पर लगा दिया, जिससे  चार्ली रन आउट हो गईं. हालांकि अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर की ओऱ भेजा था, लेकिन आखिर में  चार्ली डीन को रन आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा और इस तरह से भारत यह मैचत 16 रन से जीतने में सफल रहा. 

Advertisement
Advertisement

चार्ली डीन इंग्लैंड की ओर से आखिरी विकेट के तौर पर आउट हुईं थी, ऐसे में डीन की आंखों में आंसू निकल पड़े थे. इससे पहले डीन औऱ फ्रेया डेविस ने मिलकर अच्छी साझेदारी करने में सफल हो गई थी, ऐसा लग रहा था कि मैच दोनों बैटर इंग्लैंड के लिए निकाल पाने में सफल रहेंगी लेकिन किस्मत भारत के साथ था औऱ आखिर में भारतीय महिला टीम यह मैच 16 रन से जीतने में सफल रही. 

Advertisement
Advertisement

हालांकि इस रन आउट को देखकर इंग्लैंड के पुरूष क्रिकेटर चौंक गए और ट्वीट कर इस तरह से रन आउट करने पर सवास खड़े किए. ब्रॉर्ड के अलावा जेम्स एंडरसन ने भी ट्वीट कर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. 

दुनिया में हार्दिक बेस्ट ऑलराउंडर हैं या बेन स्टोक्स, पाकिस्तानी पूर्व कप्तान ने सुनाया अपना फैसला, video

Ind vs Aus 2nd T20I: सूर्यकुमार ने बुमराह को लेकर किया चिंताओं को खारिज, स्टार बल्लेबाज ने पेसर को लेकर दिया नया अपडेट

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: भारत पाकिस्तान समझौते के बाद लेफ्टिनेंट Vinay Narwal के पिता ने दिया बयान
Topics mentioned in this article