Sri Lanka vs Australia, 2nd Test: श्रीलंका के गाले में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान फैन्स और कमेंटेटरों के लिए एक बेहद ही दिलचस्प वाकया सामने आया जिसने खूब सिर्खियां बटोरी. दरअसल कमेंटेटर के अपना मैसेज पहुंचाने के लिए वॉर्नर (David Warner) ने नायाब तरीका अपनाते हुए स्टंप माइक (stump mic) का प्रयोग किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल ऑस्ट्रेलियन कमेंटेटर ज्योफ लेमन कमेंट्री बॉक्स में रंग-बिरंगा शर्ट पहनकर खड़े थे.
शाहिद अफरीदी ने की भविष्यवाणी, पाकिस्तान को नहीं बल्कि इस टीम को बताया T20 WC जीतने का दावेदार
ऐसे में वॉर्नर ने कमेंटेटर ज्योफ लेमन के शर्ट को लेकर मजाक बनाने की कोशिश की और जानबूझकर फील्डिंग करने के दौरान स्टंप के पास जाकर यह कहते दिखे कि, 'प्रसारणकर्ता, क्या आप ज्योफ लेमन को बैठने के लिए कह सकते हैं, उनके द्वारा पहले गए पीले रंग की शर्ट की वजह से यहां बल्लेबाज को बैटिंग करने में परेशानी हो रही है.''
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज का कोहराम, जहां-तहां लगाए शॉट, 6 गेंद पर कूट डाले 34 रन- Video
वॉर्नर द्वारा कही गई यह बात जैसे ही कमेंटेटर ने सुना खिलखिलाकर हंस पड़ते हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स भी इस वीडियो पर रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं. वॉर्नर के इस मजाकिया अंदाज ने फैन्स का दिल जीत लिया है.
टेस्ट मैच की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे. जिसके बाद श्रीलंकाई टीम ने भी संभल कर बल्लेबाजी की, श्रीलंका की ओर से कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 86 और Kusal Mendis ने 85 रन की पारी खेलकर टेस्ट मैच को रोमांचक बना दिया है.
* Ind vs Eng 2nd T20I: इस परफॉरमर को नहीं मिली भारतीय XI में जगह, तो फैंस बुरी तरह से भड़के
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe