राशिद खान ने फेंकी 3 रहस्यमयी गेंद, बल्लेबाज हुआ बोल्ड, यह बैटर तो छक्का उड़ाना चाहता था- Video

The Hundred 2022 टूर्नामेंट के 20वें मैच में ट्रेंट रॉकेट्स की ओर से खेल रहे अफगानिस्तानी स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने अपनी गुगली गेंदों का कमाल दिखाया और 3 चटकाए. London Spirit के खिलाफ मैच में राशिद ने 20 गेंद पर 25 रन दिए और 3 विकेट लेने में सफल रहे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Rashid Khan ने बल्लेबाजों की उड़ाई नींद

The Hundred 2022 टूर्नामेंट के 20वें मैच में ट्रेंट रॉकेट्स की ओर से खेल रहे अफगानिस्तानी स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने अपनी गुगली गेंदों का कमाल दिखाया और 3 चटकाए. London Spirit के खिलाफ मैच में राशिद ने 20 गेंद पर 25 रन दिए और 3 विकेट लेने में सफल रहे. राशिद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया औऱ लिखा है कि अब वो एशिया कप में कमाल करने के लिए जा रहे हैं. दरअसल लंदन स्पिरिट के खिलाफ मैच में राशिद ने एक बार फिर अपना वही रंग दिखाया जिसके लिए वो जाने जाते थे. 

खासकर अपनी 'गुगली' से उन्होंने पोलार्ड और जॉर्डन थॉम्पसन को क्लिन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. इसके अलावा करामती खान ने डेनियल लॉरेंस को भी बोल्ड कर पवेलियन रवाना किया. 

इस मैच में राशिद अपने पुराने अंदाज में दिखे, उनके हाथों से गेंद निकलती थी और बल्लेबाज बोल्ड हो जाता था. दरअसल पोलार्ड जिस तरह से बोल्ड हुए वह गेंद देखने लायक था.

Advertisement

विस्फोटक पोलार्ड ने स्टंप से पीछे हटकर शॉट मारने की कोशिश की लेकिन चालाक राशिद ने गेंद को उलटी दिशा में टर्न कराकर कैरेबियन बैटर को बोल्ड कर दिया. इसके बाद खान ने जॉर्डन थॉम्पसन को बोल्ड किया. थॉम्पसन दरअसल राशिद की गेंद पर आगे बढ़कर छक्का उड़ाना चाहते थे लेकिन गेंद पिच पर टप्पा खाते ही बल्लेबाज के विकेट के अंदर घुस गई. बैटर थॉम्पसन  देखते रहे गए. 

Advertisement

पहली बार शाहरुख खान के साथ मुलाकात में बात नहीं बन सकी थी, केकेआर के नए कोच चंद्रकांत पंडित का खुलासा

Advertisement

*जीत के बाद बाबर आजम की इंग्लिश का बना जमकर मजाक, सोशल मीडिया बोला-सर्फराज भी आपसे बेहतर, video

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

वहीं, इससे पहले 'करामती खान' ने डेनियल लॉरेंस को भी बोल्ड करने में सफलता पाई थी. राशिद के 3 विकेट के कारण ट्रेंट रॉकेट्स की टीम ने मैच में पकड़ बनाने में सफल रही थी. दरअसल लंदन स्पिरिट ने पहले खेलते हुए 93 गेंद पर 122 रन बनाए थे जिसके बाद ट्रेंट रॉकेट्स की टीम ने 78 गेंद पर 124 रन 4 विकेट पर बनाकर मैच को 6 विकेट से जीत लिया.

बता दें कि हाल के समय में राशिद का परफॉर्मेंस औसत रहा था., ऐसे में कहा जाने लगा था कि एशिया कप में क्या अफगानिस्तान की टीम अपना असर छोड़ पाएगी लेकिन एक बार फिर राशिद के फॉर्म में आने से विरोधी टीम के लिए अब खतरे की घंटी बज गई है.  

Featured Video Of The Day
Basti Harassment News: बस्ती में बर्बरता, आहत नाबालिग ने दी जान, सभी 4 आरोपी गिरफ्तार
Topics mentioned in this article