BBL में 15 रन पर ऑलआउट हुई टीम, केवल 30 मिनट में खत्म हो गई पारी, बल्लेबाजों की ऐसी हालत नहीं देख पाएंगे- Video

The lowest score in T20 history: सिडनी थंडर की टीम (Sydney Thunder) शुक्रवार को एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) के खिलाफ बिग बैश लीग (BBL 202) के मैच केवल 15 रन पर आउट हो गई जो कि टी20 क्रिकेट के इतिहास में (The lowest score in T20 history) न्यूनतम स्कोर है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
The lowest score in T20 history: 15 रन पर ऑलआउट हो गई टीम

The lowest score in T20 history: सिडनी थंडर की टीम (Sydney Thunder) शुक्रवार को एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) के खिलाफ बिग बैश लीग (BBL 202) के मैच केवल 15 रन पर आउट हो गई जो कि टी20 क्रिकेट के इतिहास में (The lowest score in T20 history) न्यूनतम स्कोर है. सिडनी थंडर के सामने 140 रन का लक्ष्य था लेकिन हेनरी थॉर्नटन और वेस एगर की आग उगलती गेंदों के सामने उसकी पूरी टीम 5.5 ओवर में आउट हो गई. पुरुष टी20 क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे कम समय में समाप्त हुई पारी है. एडिलेड ने यह मैच 124 रन से जीता.

एडिलेड स्ट्राइकर्स के द्वारा टी-20 क्रिकेट में किया गया यह कारनामा सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच बहस का विषय बना हुआ है. टी-20 क्रिकेट में इस खास अजूबे वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. बता दें कि केवल 30 मिनट में खत्म हो गई.  सिडनी की पारी में थॉर्नटन ने उसके शीर्ष क्रम को लड़खड़ाया और तीन रन देकर पांच विकेट लिए. एगर ने चार विकेट हासिल किए जबकि मैथ्यू शार्ट को एक विकेट मिला. इससे पहले पेशेवर टी20 क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड तुर्की के नाम था जिसने 2019 में चेक गणराज्य के खिलाफ 21 रन बनाए थे.

Advertisement

सिडनी थंडर की टीम की पारी का इस तरह से बिखरते हुए देखकर हर कोई दंग है. फैन्स सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं. किसी को आसानी से यह यकीन ही नहीं हो रहा है कि टी20 क्रिकेट लीग में कोई टीम केवल 15 रन पर कैसे आउट हो सकती है. लेकिन हमेशा से क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल रहा है. ऐसे में 15 रन पर टीम का ALL आउट होना, यकीनन किसी चमत्कार से कम नहीं है. (भाषा के साथ)

Advertisement

ये भी पढ़े- 

Watch: पुजारा के शतक पर विराट कोहली ने मनाया जश्न, पूर्व कप्तान की खुशी देखकर फैन्स भी गदगद

Ind vs Ban: रोहित की दूसरे टेस्ट में वापसी की खबर, फैंस ने उठाया यह बड़ा सवाल

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajpal Yadav, Sugandha Mishra और Remo D'Souza को ईमेल के जरिए दी गई धमकी, मामला दर्ज- सूत्र
Topics mentioned in this article