लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) मैच में भारत की दूसरी पारी में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कमाल किया और अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक जमा दिया है. शमी ने मोईन अली की गेंद पर छक्का जमाकर अपना अर्धशतक जमाया. शमी और बुमराह ने 9वें विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी कर ली है. आखिरी दिन लंच तक भारत ने 8 विकेट परक 286 रन बनाए हैं जिसके साथ ही ये खबर लिखे जाने तक भारत ने 259 रनों की बढ़त बना ली है. शमी ने 57 गेंद पर अर्धशतक ठोकने का कमाल किया है. बता दें कि जब शमी ने मोईन अली की गेंद पर छक्का जमाकर अर्धशतक पूरा किया तो लॉर्ड्स की बालकनी से सभी भारतीय खिलाड़ियों ने खड़े होकर ताली बजाई. खासकर कप्तान कोहली और शमी की खुशी देखने लायक थी. टेस्ट में शमी का यह दूसरा अर्धशतक है और दोनों अर्धशतक इंग्लैंड के खिलाफ ही बनाए हैं.
Video: बुमराह को इंग्लैंड खिलाड़ियों ने किया तंग तो लॉर्ड्स की बालकनी से गरजे विराट कोहली
सोशल मीडिया पर शमी के छक्का लगाने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है. शमी जब लंच के बाद पवेलियन लौटे तो भारतीय कप्तान कोहली और रोहित शर्मा ने पीठ ठोककर गेंदबाज को शानदार बल्लेबाजी करने के लिए बधाई दी. बता दें कि आखिरी दिन के पहले सत्र में पंत और ईशांन शर्मा आउट हो गए लेकिन इसके बाद बुमराह और शमी ने जमकर बल्लेबाजी की और तेजी से रन भी बनाए.
अपने परिवार को अफगानिस्तान से बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं क्रिकेटर राशिद खान, केविन पीटरसन ने कहा
बता दें कि 13 साल के बाद भारत की ओर से सेना देशों में 9वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई है. इससे पहले 2008 में पर्थ टेस्ट मैच के दौरान 9वें विकेट के लिए भारत की ओर से अर्धशतकीय साझेदारी हुई थी. उस समय आरपी सिंह और लक्ष्मण क्रीज पर थे.
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.