IPL 2022: भारतीय क्रिकेट को मोटे दाम और नयी पहचान दिलाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) 10 टीम के साथ स्वदेश में अपना रंग बिखेरने के लिये तैयार है जिसका पहला मैच शनिवार को यहां मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पिछले साल के उप विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. यह 2011 के बाद यह पहला अवसर होगा जबकि विश्व क्रिकेट में सबसे प्रतिष्ठित टी20 ट्रॉफी के लिए 10 टीम आपस में भिड़ेंगी. इस बार लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटन्स के रूप में दो नयी टीम आईपीएल में पदार्पण करेंगी. सभी टीमें आईपीएल की तैयारी में लग गई है. खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं. इसी बात एक वीडियो राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खेमे से सामने आई है जिसमें युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपने साथी खिलाड़ी जोस बटलर (Jos Buttler) और जेम्स नीशम (Jimmy Neesham) से मजाक कर रहे हैं. चहल और बटलर के बीच हंसी-मजाक का यह वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. IPL 2022 से जुड़ी हर एक बात, क्या नया होने वाला है, जानें सबकुछ
दरअसल वीडियो में चहल अपने साथ बैठे बटलर से बोलते हैं. जोशी भाई मेरा साथ ओपनिंग करने चलो, चहल के इस सवाल पर जिस तरह से बटलर रिएक्ट करते हैं वह फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. दरअसल जैसे ही चहल इंग्लैंड खिलाड़ी को उनके साथ ओपनिंग करने का ऑफर देते हैं वैसे ही बटलर हाथ से चेहरे को छूपा लेते हैं तो वहीं दूसरी ओर नीशम साथी खिलाड़ियों की हरकत पर मुस्कुराते नजर आते हैं. पाकिस्तान की हार से बदला WTC Points Table समीकरण, भारत को फायदा, देखें टॉप 5 टीमें
देश में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में होने के बाद क्रिकेट प्रेमियों को 2019 के बाद पहली बार स्टेडियम में जाकर मैचों का आनंद उठाने का मौका मिलेगा. आईपीएल के सभी मैच भारत में खेले जाएंगे और स्टेडियम की क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शक इसे स्टेडियम में जाकर देख पाएंगे. दो नयी टीम के जुड़ने से कुल मैचों की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो गयी है जिससे यह टूर्नामेंट दो महीने से भी अधिक समय तक चलेगा। सभी टीम हालांकि लीग चरण में 14 मैच ही खेलेंगी.
ऐतिहासिक जीत के बाद पाकिस्तानी खेमे में पहुंचे वॉर्नर, PAK खिलाड़ियों के सामने दिखाया स्वैग- Video
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को 2021 में कड़ा सबक मिला था जब उसे महामारी फैलने के कारण बीच में टूर्नामेंट स्थगित करना पड़ा और बाद में उसे यूएई में पूरा करना पड़ा था. इसको ध्यान में रखते हुए इस समय लीग चरण के मैच मुंबई और पुणे के तीन स्थानों पर आयोजित किये जाएंगे ताकि हवाई यात्रा करने की जरूरत नहीं पड़े. राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन की बनाई फनी तस्वीर, देखकर भड़क गए RR कप्तान, ऐसे लगाई फटकार
पिच क्यूरेटर के लिये दो महीने तक पिचों को जीवंत बनाये रखना चुनौती होगी लेकिन टूर्नामेंट में बड़े स्कोर बनने की पूरी संभावना है. इस साल आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप खेला जाना है और ऐसे में आईपीएल कुछ भारतीय खिलाड़ियों का भाग्य भी तय करेगा. (भाषा के इनपुट के साथ)
कप्तान के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धोनी का रिकॉर्ड शानदार रहा है