South Africa Women U19 vs India Women U19, 1st T20: भारतीय महिला अंडर 19 टीम की गेंदबाज मन्नत कश्यप (Mannat Kashyap) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में आर अश्विन और दीप्ति शर्मा की तरह नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बैटर को रन आउट किया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम को 54 रन से शानदार जीत मिली. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 137 रन बनाए थे जिसके साउथ अफ्रीकी अंडर 19 महिला टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 83 रन ही बना सकी. इस तरह से पहले टी-20 मैच में भारतीय महिला को शानदार जीत मिली.
इस मैच में भारतीय महिला गेंदबाज मन्नत ने विरोधी टीम की बैटर को नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट कर एक बार फिर सभी को आर अश्विन और दीप्ति शर्मा की याद दिला दी. लेकिन इस बार बैटर आउट नहीं हुईं बल्कि कप्तान शेफाली वर्मा ने उस बैटर को फिर से बैटिंग करने का न्योता दे दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल, हुआ ये कि साउथ अफ्रीकी बैटर जेना इवांस (Jenna Evans) नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़ी थीं और गेंदबाज मन्नत गेंद करने के लिए जैसे ही आगे बढ़ी,वैसे ही भारतीय गेंदबाज ने भांप लिया कि बैटर क्रीज से बाहर निकल रही हैं. ऐसे में मन्नत ने बिना देरी किए गेंद करने से पहले गेंद को स्टंप पर लगा दिया. जिसके बाद अंपायर ने इवांस को आउट दे दिया. लेकिन इसके तुरंत बाद इवांस को भारतीय कप्तान शेफाली (Shafali Verma) ने पवेलियन जाने से रोक लिया और उन्हें बैटिंग करने के लिए कहा. भारतीय महिला कप्तान की इस जेस्चर को लेकर सोशल मीडिया पर बातें हो रही है.
वहीं, बता दें कि आईपीएल (IPL) के दौरान अश्विन ने जोस बटलर को ऐसे ही रन आउट किया था जिसकी खूब आलोचना हुई थी. वहीं, हाल ही में दाप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में चार्ली डीन को नॉन स्ट्राइक एंड पर रन आउट कर दिया था, जिसके कारण ही भारतीय टीम मैच जीतने में सफल रही थी. दीप्ति शर्मा के इस एक्ट को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट ने काफी बवाल काटा था और भारतीय क्रिकेटर दीप्ति की खूब आलोचना की थी. लेकिन इस बार शेफाली ने बैटर को वापस खेलने के लिए बुलाकर हर किसी को चौंका दिया.
इस मैच में पहली बार अंडर 19 टीम की कप्तानी कर रहे शेफाली बल्ले से कोई खास कमाल नहीं कर पाईं और गोल्डन डक का शिकार होकर पवेलियन लौटी थीं.
ये भी पढ़े-
IND vs SL: इस वजह से ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ नहीं मिली किसी भी टीम में जगह
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi