Video: बुमराह को इंग्लैंड खिलाड़ियों ने किया तंग तो लॉर्ड्स की बालकनी से गरजे विराट कोहली

ENG vs IND: लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारत की पारी लड़खड़ा गई और ऋषभ पंत 22 रन बनाकर रॉबिन्शन की गेंद पर विकेटकीपर के द्वारा लपके गए.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
लॉर्डस की बालकनी से भड़के कोहली

ENG vs IND: लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारत की पारी लड़खड़ा गई और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 22 रन बनाकर रॉबिन्शन की गेंद पर विकेटकीपर के द्वारा लपके गए. चौथे दिन के खेल के समय पंत 14 रन बनाकर खेल रहे थे. हालांकि पांचवें दिन पंत एक चौके जरूर लगाए लेकिन अपनी पारी आगे नहीं बढ़ा पाए. पंत के आउट होने के बाद ईशांत ने संभल कर बल्लेबाजी की लेकिन इंग्लिश गेंदबाजी अटैक के सामने वो भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए. ईशांत 16 रन बनाकर आउट हुए. ईशांत के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बल्लेबाजी करने आए. बुमराह और शमी ने इंग्लिश गेंदबाजो का डटकर सामना किया और कुछ खूबसूरत शॉ़ट खेलकर चौके भी बटोरी. वहीं. इंग्लैंड के खिलाड़ी बुमराह को उनकी बल्लेबाजी के दौरान उकसाते हुए भी नजर आए. भारतीय गेंदबाज पर इंग्लिश गेंदबाज बाउंसर से उन्हें परेशान करने की कोशिश भी की, लेकिन बुमराह ने अपनी बल्लेबाजी से इसका जवाब बखुबी दिया. 

अपने परिवार को अफगानिस्तान से बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं क्रिकेटर राशिद खान, केविन पीटरसन ने कहा

Advertisement

वहीं, बालकनी (lord's balcony) से मैच का लुत्फ ले रहे कप्तान कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड खिलाड़ियों को व्यवहार से नाखुश नजर आए. यहां तक जब बुमराह ने बल्लेबाजी के दौरान चौका जमाया तो लॉर्ड्स की बालकनी से कोहली गुस्से से चीखते हुए भी नजर आए. सोशल मीडिया पर कोहली का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बालकनी से कप्तान के इस अंदा ने फैन्स का खूब मनोरंजन किया है. 

Advertisement

इंग्लैंड क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने ट्वीट करके इस टेस्ट मैच को लेकर अपनी राय रखी और कहा कि मैदान पर खिलाड़ियों की आक्रमकता देखकर मजा आ रहा है. बता दें कि दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 391 रन बनाए थे जिसके चलते इंग्लैडं ने 27 रन की अहम बढ़त हासिल की थी. 

Advertisement
Advertisement

Video: विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने थर्ड मैन की ओर भागकर लिया सुपर कैच

वैसे, भारतीय कप्तान कोहली दूसरी पारी में केवल 20 रन ही बना सके. पहली पारी में किंग कोहली के नाम 42 रन दर्ज हुए थे. पिछले कुछ समय से भारतीय कप्तान विराट का फॉर्म बेहद ही खराब रहा है. लगभग 2 साल से टेस्ट में एक भी शतक नहीं जमा पाए हैं. 

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Featured Video Of The Day
Bengaluru में दो मासूम बच्चों को किसने मारा, मां या पिता, अगर मां ने तो फिर उसपर हमला किसने किया