PSL: फखर जमां ने 60 गेंद पर कूट दिए 106 रन, उड़ाए बाबर आजम के होश, गेंदबाजों का किया बुरा हाल- Video

Pakistan Super League, 2022: पाकिस्तान सुपर लीग (2022) के छठे मैच में लाहौर कलंदर्स की ओर से खेलते हुए फखर जमां (Fakhar Zaman) ने तूफानी पारी खेली और  कराची किंग्स के खिलाफ मैच में 60 गेंद पर ही 106 रन बना दिए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
फखर जमां का धुआंधार शतक

Pakistan Super League, 2022: पाकिस्तान सुपर लीग (2022) के छठे मैच में लाहौर कलंदर्स की ओर से खेलते हुए  फखर जमां (Fakhar Zaman) ने तूफानी पारी खेली और  कराची किंग्स के खिलाफ मैच में 60 गेंद पर ही 106 रन बना दिए. अपनी पारी में जमां ने 12 चौके और 4 छक्के लगाए, यानि पारी के दौरान फखर ने 16 गेंद ऐसी खेली जिसपर बाउंड्री आए और कुल मिलाकर 72 रन बना डाले. फखर की पारी के कारण ही  लाहौर कलंदर्स की टीम कराची किंग्स को 6 विकेट से हराने में सफल रही. जमां लाहौर कलंदर्स की ओर से पीएसएल में शतक जमाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बने हैं. बता दें कि इस मैच में पहले कराची किंग्स ने बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन बना दिए. कराची की ओर से शरजील खान ने 39 गेंद पर 60 और बाबर ने 33 गेंद पर 41 रन की पारी खेली .दोनों की पारी के दम पर ही कराची किंग्स 20 ओवर में 170 रन बना सका. हारिस रऊफ ने लाहौर की ओर से 3 विकेट लिए. 

WI vs ENG: कैरेबियाई ऑलराउंडर ने लगातार चार गेंद में चार इंग्लिश बल्लेबाजों को लौटाया पवेलियन, रचा इतिहास, देखें Video

फखर जमां ने की गेंदबाजों की धुनाई
फखर जमां ने ओपनिंग के तौर पर अपनी बल्लेबाजी शुरू की और शुरूआत से ही तेजी से रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. फखर ने 55 गेंद पर शतक जमाया. यह पाकिस्तान सुपर लीग में जमां का पहला शतक है. वहीं, टी-20 में जमां का यह दूसरा शतक है. लाहौर की पारी के दौरान विरोधी टीम के गेंदबाज मोहम्मद इलियास काफी महंगे साबित हुए. इलियास ने अपने 3 ओवर में 43 रन दे दिए. यही नहीं 18वें ओवर में इलियास ने कुल 22 रन दिए जिसने मैच का पासा पूरी तरह से लौहार की ओर मोड़ दिया था. 

Advertisement
Advertisement

टूर्नामेंट में शतक जमाने वाले 11वें बल्लेबाज 
फखर जमां पीएसएल में शतक जमाने वाले 11वें बल्लेबाज बन गए हैं. लाहौर कलंदर्स के लिए शतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. फखर से पहले क्रिस लिन ने कलंदर्स की टीम के लिए पीएसएल में शतक जमाया है. पीएसएल सीजन 5 में क्रिस लिन ने लाहौर कलंदर्स की ओर से खेलते हुए मुल्ताल सुल्तान के खिलाफ 113 रन की नाबाद पारी खेली थी. 

Advertisement

बाबर आजम नहीं बना पाए रणनीति
फखर जमां ने तूफानी पारी से फैन्स का दिल जीता ही बल्कि अपने टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. वहीं दूसरी ओर कराची किंग्स के कप्तान बाबर आजम जमां को आउट करने का कोई तरीका नहीं पता लगा पाए. हालांकि उम्मेद आसिफ ने फखर को आउट किया लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी. बाबर कई दफा मैच के दौरान निराश भी दिखे थे. 
 

Advertisement

क्या क्रिकेट में कोच का काम नहीं? क्या सचमुच काम बिगाड़ रहे हैं कोच?.

Featured Video Of The Day
Parliament: दो BJP सांसद हुए घायल, Case दर्ज करवाने पहुंचे Bansuri Swaraj और Anurag Thakur
Topics mentioned in this article