T20 WC: वार्मअप मैच में बाबर आजम ने ऐसी खेल भावना दिखाकर जीत लिया दिल, हेटमायर को दिया जीवनदान- Video

T20 World Cup Warm-up Matches: टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरूआत करने से पहले बड़ी टीमें वार्म अप मैच खेलकर टूर्नामेंट के लिए आखिरी तैयारी कर रही है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बाबर आजम ने वार्म अप मैच में ऐसा कर जीत लिया दिल

T20 World Cup Warm-up Matches: टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरूआत करने से पहले बड़ी टीमें वार्म अप मैच खेलकर टूर्नामेंट के लिए आखिरी तैयारी कर रही है. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज टीम (Pakistan Vs West Indies Warm Up Match) के बीच भी वार्म अप मैच खेला गया. 18 अक्टूबर को आईसीसी अकेडमी में खेले गए वार्म अप मैच में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में पहले वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 130 रन बनाए जिसके बाद पाकिस्तान ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 41 गेंद पर 50 रन और फखर जमां ने 24 गेंद पर 46 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. इस मैच में जहां पाकिस्तान के बाबर ने अपनी बल्लेबाजी से जलवा दिखाया तो वहीं मैच के दौरान खेल भावना का भी परिचय दिया जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है.

T20 World Cup: वार्म अप मैच में पंत ने अश्विन से लिए मजे, बोले- 'अरे लेग स्पिन डाल दो, यही मौका है यही दस्तूर है..'- Video

हुआ ये कि वेस्टइंडीज के पारी के दौरान 15वें ओवर में हसन अली की गेंद पर बल्लेबाज शिमरन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने पुल शॉट मारने की कोशिश की जिसमें वो चूक गए. गेंद विकेटकीपर मोहम्म्द रिजवान के पास चली गई. इसके बाद गेंदबाज और विकेटकीपर ने कैच की अपील की जिसे अंपायर ने मान लिया और हेटमायर को आउट करार दे दिया.

Advertisement
Advertisement

हालांकि हेटमार ने अपने गले में पहनी  हुई चेन को पकड़कर अंपायर को बताने की कोशिश करी कि जो आवाज आई है वो बल्ले औऱ गेंद के संपर्क से नहीं बल्कि  चेन से टकराने की वजह से आई है. हेटमायर के इतना कहने के बाद भी अंपायर ने इस बात को नहीं माना और आउट के फैसले पर खड़े रहे. 

Advertisement

 ये भी पढ़ें 
IEng vs Ind warm-up: पहले वॉर्म-अप मैच में ही भुवनेश्वर ने खुद पर खड़े कर लिए ये 3 सवाल
ऑयरलैंड के कर्टिस कैंफर हैट्रिक को भी पार कर गए, विश्व कप इतिहास में कोई ऐसा नहीं कर सका Video
T20 World Cup: शेन वॉर्न ने चुनी अपनी ऑस्ट्रेलियाई फाइनल XI, फैंस से पूछे ये 2 सवाल'
T20 World Cup: हार्दिक ने बयां किया धोनी के साथ रिश्ता, बुरे दिनों में माही ने ऐसे की मदद

Advertisement

ऐसे में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने दरियादिली दिखाई और हेटमायर को पवेलियन जाने से रोक लिया और बल्लेबाजी करने के लिए कहा. पाकिस्तान ने अपनी अपील वापल ले ली. बाबर की इस खेल भावाना की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. फैन्स जमकर बाबर की तारीफ में ट्वीट कर रहे हैं. बता दें कि 24 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला है. फैन्स बेसर्बी से उस मैच का इंतजार कर रहे हैं 

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

Featured Video Of The Day
अटल जी की 100वीं जन्म जयंती पर PM Modi ने दिया खास संदेश