गेंदबाज की हवा में तैरने लगी गेंद, इंग्लैंड बैटर का हुआ बुरा हाल, डिफेंस भी नहीं बचा पाया- Video

ICC Womens World Cup 2022: महिला वर्ल्ड कप फाइनल  (Women World Cup Final 2022) में एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने धमाकेदार 170 रन की पारी खेलकर पूरे क्रिकेट वर्ल्ड को हैरान तो किया ही बल्कि अब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भी अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा दिया

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
डेनियल व्याट का नहीं चला करिश्मा

ICC Womens World Cup 2022: महिला वर्ल्ड कप फाइनल  (Women World Cup Final 2022) में एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने धमाकेदार 170 रन की पारी खेलकर पूरे क्रिकेट वर्ल्ड को हैरान तो किया ही बल्कि अब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भी अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा दिया है. खासकर मेगन स्कट (Megan Schutt)) ने जिस तरह से डेनिएल व्याट (Danielle Wyatt) को बोल्ड किया वह गेंद काफी कमाल की थी. व्याट केवल 4 रन ही बना सकी. दरअसल मेगन स्कट की वह गेंद हवा में तैरती हुई दिखी और जैसे ही पिच पर पड़ी, वैसे ही गेंद सीधे बैटर के डिफेंस को चीरते हुए स्टंप पर जा लगी. व्याट इस गेंद को समझ ही नहीं पाई और सिर झुकाकर पवेलियन लौटी. डेनियल तीसरे ओवर में बोल्ड होकर पवेलियन पहुंची, इस बड़े मैच में बड़ा स्कोर न कर पाने की कसक इस बैटर के चेहरे पर साफ झलक रही थी. लेकिन दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एलिसी हीली ने 170 रन का स्कोर बनाकर धमाका कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 356 रन बनाए.  Women's World Cup Final में एलिसा हीली ने खेली 170 रनों पारी, देखकर पति स्टार्क झूम उठे- Video

हीली ने पुरुष एवं महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का नया रिकार्ड भी बनाया. उनके बाद एडम गिलक्रिस्ट (149, वर्ल्ड कप 2007), रिकी पोंटिंग (140, वर्ल्ड कप 2003) और विव रिचर्ड्स (138, वर्ल्ड कप 1979) का नंबर आता है.कुलदीप यादव की 'dream बॉल', पिच पर टप्पा खाते ही घूमी, '3D प्लेयर' के उड़े होश- Video 

Advertisement

हीली का उनकी सलामी जोड़ीदार राचेल हेन्स (93 गेंदों पर 68) और बेथ मूनी (47 गेंदों पर 62) ने उनका अच्छा साथ दिया जिससे आस्ट्रेलिया महिला विश्व कप फाइनल में सर्वाधिक स्कोर का रिकार्ड बनाने में सफल रहा. यह पुरुष और महिला वर्ल्ड कप फाइनल में दूसरा बड़ा स्कोर है। आस्ट्रेलियाई पुरुष टीम ने विश्व कप 2003 के फाइनल में भारत के खिलाफ दो विकेट पर 359 रन बनाये थे. बाबर आजम का ODI में बड़ा धमाका, ऐसा कर बनाया World Record, अब न कोहली और न वॉर्नर दे पाएंगे चुनौती

Advertisement

आस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज हीली ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद हेन्स के साथ पहले विकेट के लिये 160 और मूनी के साथ दूसरे विकेट के लिये 156 रन की बड़ी शतकीय साझेदारियां निभायी। मूनी को दायें और बायें हाथ के बल्लेबाजों का संयोजन बनाये रखने के लिये कप्तान मेग लैनिंग से ऊपर भेजा गया था. (भाषा के साथ)

Advertisement

Featured Video Of The Day
BREAKING: Sheikh Hasina की वापसी को लेकर Bangladesh Government ने भारत सरकार को भेजी चिट्ठी