कैसे 'जम्मू एक्सप्रेस' उमरान मलिक ने आखिरी 3 गेंद पर पलटा मैच, अपने दूसरे ही मैच में बने हीरो- Video

Umran Malik Last Over vs IRE 2nd T20I: आयरलैंड (Ireland)  के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में उमरान मलिक (Umran Malik) को कप्तान हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर की गेंदबाजी कराई, जिस समय उमरान गेंदबाजी करने आए उस समय आयरलैंड को जीत के लिए 17 रन की दरकार थी

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
कैसे 'जम्मू एक्सप्रेस' उमरान मलिक ने आखिरी 3 गेंद पर पलटा मैच

Umran Malik Last Over vs IRE 2nd T20I: आयरलैंड (Ireland)  के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में उमरान मलिक (Umran Malik) को कप्तान हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर की गेंदबाजी कराई, जिस समय उमरान गेंदबाजी करने आए उस समय आयरलैंड को जीत के लिए 17 रन की दरकार थी. कप्तान हार्दिक ने युवा तेज गेंदबाज पर भरोसा जताया और आखिरी ओवर गेंदबाजी करने के लिए दी. उमरान ने इस अवसर का पूरा फायदा उठाया और दूसरे टी-20 मैच में भारत की जीत के हीरो बनकर सामने आए. 

* "कैसे 'जम्मू एक्सप्रेस' उमरान मलिक ने आखिरी 3 गेंद पर पलटा मैच, अपने दूसरे ही मैच में बने हीरो- Video
* 'इस वजह से हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर में Umran Malik पर जताया भरोसा, कप्तान ने कही ये खास बात
* उमरान मलिक को ऐसे मिला इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट, इतनी तेज रफ्तार से फेंकी थी गेंद- Video

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement

आखिरी ओवर का ऱोमांच
उमरान की पहली गेंद पर बल्लेबाज मार्क अडायर रन नहीं बना सके. उमरान की यह गेंद 142 kmph की रफ्तार लिए हुए थे. अब आयरलैंड के 5 गेंद पर 17 रन जरूरत थी. 

Advertisement

दूसरी गेंद पर उमरान की नो बॉल रही
दबाव के कारण उमरान की दूसरी गेंद नो बॉल रही. तेज गेंदबाज की यह गेंद भी 142 kmph की रफ्तार की थी. अभी भी आयरलैंड को 5 गेंद पर 16 रन चाहिए थे. 

Advertisement

दूसरी गेंद पर मार्क अडायर ने चौका जमाकर मैच के रोमांच को चरम पर लाकर रख दिया था. उमरान की यह गेंद 144kph की रफ्तार की फुल लेंथ थी जिसपर अडायर ने चौका जमा दिया था. अब आयरलैंड को 4 गेंद पर 12 रन चाहिए थे. 

Advertisement

तीसरी गेंद पर भी चौका
एक बार फिर बल्लेबाज अडायर ने उमरान की गेंद पर चौका जमाकर भारत के लिए मुश्किल हालात पैदा कर दिेए थे. यहां से लग रहा था कि आयरलैंड मैच का पासा पलट देगा. उमरान की तीसरी गेंद 145 kmph की रफ्तार वाली थी. 

आयलैंड को अब 3 गेंद पर चाहिए थे 8 रन
अब आयरलैंड जीत के सपने देखने लगा था. लेकिन उमरान ने खुद पर भरोसा रखा और चौथी गेंद पर सिर्फ एक रन देकर मैच को रोमांच के चरम सीमा पर पहुंचा दिया. उमरान की चौथी गेंद स्पीडोमीटर पर 144kmph की रफ्तार की मापी गई थी. अब 2 गेंद पर चाहिए थे 7 रन

उमरान की पांचवीं गेंद पर सिर्फ 2 रन ही बन सका, जिससे आखिरी गेंद पर आयरलैंड को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे. हर किसी की नजर उमरान पर थी. फैन्स एक टक से उमरान की ओर देख रहे थे. ऐसे में आखिरी गेंद उमरान ने 142 kmph की रफ्तार के साथ फेंकी, जिसपर बल्लेबाज मार्क अडायर केवल 1 रन ही बना सके और आखिर में भारत यह मैच 4 रन से जीतने में सफल रहा.  जैसे ही भारत को जीत मिली एक बार फिर उमरान ने आसमान की ओर देखकर फ्लाइंग किस करते दिखे तो वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी राहत की सांस ली.

जीत के साथ ही भारत ने सीरीज 2-0 से अपने नाम की, दूसरे टी-20 में कमाल करने वाले दीपक हूडा को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया.

बता दें कि मैच में टकर के रूप में उमरान ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट हासिल किया. दूसरे टी-20 में उमरान ने 4 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. 

Featured Video Of The Day
Delhi Firecrackers Ban: कारोबार से लेकर रोजगार तक, सब पर क्यों पड़ रहा है भारी | Delhi Pollution
Topics mentioned in this article