Watch: जीत के बाद रिंकू सिंह ने खोला 100 मी. लंबे छक्के का राज, बवाली सिक्स बना चर्चा का विषय

Rinku Singh: रिंकू सिंह ने चौथे मैच में जिस अंदाज में 29 गेंदों पर 46 रन बनाए, वह अपने आप में एक बड़ा बयान था

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Rinku Singh ने अपने तेवरों से फैंस की संख्या Ind vs Aus सीरीज से खासी बढ़ा ली है
नई दिल्ली:

Ind vs Aus 4th T20I:  टीम सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने शुक्रवार को मेहमान कंगारुओं को 20 रन से हराकर पांच टी20 मैचों की सीरीज पर कब्जा करते हुए 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. जीत में यूं तो प्लेयर ऑफ द मैच अक्षर पटेल (Axar Patel) रहे, लेकिन सुर्खियां सबसे ज्यादा  बटोरीं रिंकू सिंह (Rinku Singh Six) और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने. इन दोनों ने मिलकर पांच छक्के जड़े, लेकिन चर्चा का विषय रहा रिंकू सिंह का सौ मीटर लंबा छक्का, जो अपने आप में मानो बयान से कम नहीं था. इस शॉट के जरिए रिंकू ने संदेश दिया कि वह इस तरह से भी  बल्लेबाजी कर बॉलरों की आंखें खोल सकते हैं. और जीत के बाद इस लेफ्टी बल्लेबाज ने अपने इस शॉट के पीछे का राज़ भी उजागर कर दिया. 

जानिए कि सूर्यकुमार की नजर में क्या गलत गया मैच 

रिंकू सिंह का यह छक्का भी सुपर से ऊपर है

Advertisement

'आईपीएल से भरोसा बढ़ा'

भारत की शुक्रवार को यहां 20 रन से जीत के बाद रिंकू ने बीसीसीआई टीवी पर जितेश से कहा,‘मैं लंबे समय से खेल रहा हूं. मैं पिछले 5-6 साल से आईपीएल में खेल रहा हूं, जिससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा. मैं खुद पर भरोसा रखता हूं और शांत बने रहने की कोशिश करता हूं.'

Advertisement
Advertisement

यह है छक्के का राज़

रिंकू ने अपनी पारी के दौरान 100 मीटर लंबा छक्का भी लगाया. ड्वारशुइस के फेंके पारी के 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर रिंकू ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए लांगऑन के ऊपर से ऐसा प्रचंड छक्का जड़ा कि एक बार को सभी हैरान रह गए. गेंद विशाल स्टेडियम के सेकेंड टीयर के हिस्से में जाकर गिरी. इतने लंबे शॉट लगाने के राज के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह नियमित तौर पर जिम जाते हैं.उन्होंने कहा,‘मुझे वजन उठाना पसंद है जिससे मुझे ताकत मिलती है.'
 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Update: संभल हिंसा केस में एक और गिरफ्तारी, अब तक कुल 52 आरोपी गिरफ्तार