टेस्ट करियर की आखिरी गेंद पर स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने लगाया छक्का, देखकर एंडरसन का ऐसा रहा रिएक्शन, Video

स्टुअर्ट ब्रॉर्ड (Stuart Broad) ने अपने टेस्ट करियर के आखिरी गेंद को खेलते हुए छक्का जमा दिया. जिसका वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट ने शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Stuart Broad ने लगाया छक्का

स्टुअर्ट ब्रॉर्ड (Stuart Broad) ने अपने टेस्ट करियर के आखिरी गेंद को खेलते हुए छक्का जमा दिया. जिसका वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट ने शेयर किया है. बता दें कि एशेज का पांचवां टेस्ट मैच ब्रॉर्ड के टेस्ट करियर का आखिरी मैच है. ऐसे में इंग्लैंड की दूसरी पारी में जब ब्रॉर्ड बल्लेबाजी करने आए तो क्रिकेट फैन्स के लिए इमोशनल मोमेंट था. वहीं, इंग्लैंड की दूसरी पारी के 90वें ओवर की आखिरी गेंद जो स्टार्क ने की थी, उस गेंद पर ब्रॉर्ड ने छक्का जमा दिया. ब्रॉर्ड ने स्टार्क द्वारा फेंकी गई शॉर्ट गेंद पर पुल शॉट मारकर करारा छक्का लगा दिया. यह गेंद ब्रॉर्ड के टेस्ट करियर की आखिरी गेंद साबित हुई. क्योंकि इसके अगले ही ओवर में एंडरसन आउट हो गए और इंग्लैंड की दूसरी पारी 395 रन पर आउट हो गई. ब्रॉर्ड 8 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं एंडरसन 19 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हुए. 

एंडरसन भी दिखे इमोशनल

जब ब्रॉर्ड ने छक्का जमाया तो नॉन स्ट्राइक एंड पर जेम्स एंडरसन भी मौजूद थे. ऐसे में ब्रॉर्ड के छक्का लगाने के बाद वो अपने साथी खिलाड़ी के पास गए और उन्हें उनके छक्के लिए बधाई दी. 

Advertisement
Advertisement

वहीं, टेस्ट मैच के चौथे दिन जब ब्रॉर्ड आखिरी बार बल्लेबाजी करने आए तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर इस महान गेंदबाज का सम्मान किया. वहीं, ब्रॉर्ड के आखिरी टेस्ट पारी के दौरान उनका साथ एंडरसन ने भी दिया. ऐसे में यह लम्हा क्रिकेट जगत के लिए कभी न भूलने वाला लम्हा बनकर रह गया है. 

Advertisement

बता दें कि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक साथ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले दूसरी जोड़ी हैं. पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ हैं. दोनों ने एक साथ कुल 146 टेस्ट मैच खेले थे. वहीं, ब्रॉर्ड और एंडरसन ने एक साथ 138 टेस्ट मैच खेले हैं. 

Advertisement

सबसे ज्यादा टेस्ट एक साथ खेलने वाले खिलाड़ी
146 - सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ (1996-2012)
138 - जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड (2008-2023)
137 - जैक्स कैलिस और मार्क बाउचर (1998-2012)
132 - राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण (1996-2012)
130 - एलिस्टेयर कुक और जेम्स एंडरसन (2006-2018)

--- ये भी पढ़ें ---

* 21 साल के बल्लेबाज का कोहराम, एक ओवर में ठोक दिए 48 रन, जड़े 7 छक्के, क्रिकेट जगत में मची हलचल, Video
* महान इंग्लिश पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिया संन्यास, भारतीय हमेशा करेंगे इस बात के लिए याद

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन जुटेंगे मकर संक्रांति से भी ज्यादा श्रद्धालु | NDTV