'मेरे को क्या दिखा रहा रिव्यू दिखा..', DRS लेने के बाद कैमरामैन ने रोहित को स्क्रीन पर दिखाना शुरू किया तो भड़क गए कप्तान

Rohit Sharma Viral video:  नागपुर टेस्ट मैच में भारत ने कमाल का खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम  (IND vs AUS) को एक पारी और 132 रन से हरा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कैमरामैन के ऊपर भड़के रोहित

Rohit Sharma Viral video: नागपुर टेस्ट मैच में भारत ने कमाल का खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम  (IND vs AUS) को एक पारी और 132 रन से हरा दिया. रविंद्र जडेजा को उनके बेहतरीन ऑलराउंड के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि जडेजा ने पहली पारी में 5 विकेट लिए तो वहीं दूसरी पारी में 2 विकेट लेने में सफल रहे. इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए 70 रन बनाए थे. यही कारण रहा कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. जडेजा और अश्विन की स्पिन जोड़ी ने कंगारू बल्लेबाजों का टेस्ट मैच के दौरान बुरा हाल कर दिया तो वहीं रोहित शर्मा के शतक ने मैच का पासा पलटने में अहम भूमिका निभाई. रोहित ने 120 रन की पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक लगाया. 

रोहित ने एक ओर जहां अपनी बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीतने में सफल रहे तो वहीं कप्तानी के दौरान उनकी हरकतों ने भी महफिल लूटने के काम किया. जिसकी झलक ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान देखने को मिली थी. दरअसल , दूसरी पारी के दौरान जब पीटर हैंड्सकॉम्ब के खिलाफ अश्विन की गेंद पर LBW की अपील की गई और अंपायर ने इस अपील को नकार दिया, तब कप्तान रोहित और अश्विन ने DRS लेने का फैसला किया. ऐसे में जब अंपायर इस फैसले के लिए थर्ड अंपायर के पस गए तो मैदान पर लगे स्क्रीन पर कैमरामैन ने रोहित को दिखाना शुरू कर दिया. 

वहीं, खुद को स्क्रीन पर देखकर रोहित चौंक गए और कैमरामैन की फिरकी लेते दिखे, सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है जिसमें हिट मैन DRS के समय खुद को टीवी स्क्रीन पर देखकर यहर कहते नजर आते हैं, 'मुझे क्या दिखा रहा रिव्यू दिखा..',

रोहित के लिपसिंग से  लिपसिंग समझा रहा है कि हिट मैन यह बातें कह रहे हैं. रोहित के द्वारा ऐसा कहते ही उनके पीछे खड़े सूर्यकुमार यादव जोर से हंसने लग जाते हैं. इस वीडियो पर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "महेश पीथिया तो इन्हें चूना लगा गया", जीत में अश्विन के पंजा जड़ने पर फैंस ने कुछ ऐसे रिएक्ट किया
* भारत ने WTC Final के लिए बढ़ाया जीत प्रतिशत, जानें किसकी बची उम्मीदें, कौन हुआ होड़ से बाहर

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Delhi-NCR में पुराने Petrol, Diesel Vehicles पर नहीं लगेगी रोक, Supreme Court का बड़ा फैसला