IPL 2021: शॉर्ट लेग पर अश्विन ने रहाणे का ले लिया कैच, तो ऋषभ पंत ने ऐसा कहकर शुबमन गिल से लिए मजे...देखें Video

IPL 2021 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कप्तानी करने वाले हैं. श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. ऐसे में इस सीजन में दिल्ली की कप्तानी का भार पंत के कंधे पर हैं. आईपीएल के आगाज से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ जमकर अभ्यास भी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IPL 2021: पंत ने शुबमन गिल से लिए मजे..

IPL 2021 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कप्तानी करने वाले हैं. श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. ऐसे में इस सीजन में दिल्ली की कप्तानी का भार पंत के कंधे पर हैं. आईपीएल के आगाज से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ जमकर अभ्यास भी कर रहे हैं. हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के ऑफिशियल ट्विटर अंकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें कप्तान पंत के साथ रहाणे और अश्विन भी नजर रहे हैं. वीडियो में तीनों खिलाड़ी बॉक्स क्रिकेट खेलते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में पंत रहाणे को गेंदबाजी कर रहे हैं तो वहीं अश्विन शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे होते हैं.

IPL 2021 में धोनी बना सकते हैं कई धांसू रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

कैपिटल्स द्वारा जारी वीडियो में पंत की गेंद पर रहाणे का कैच अश्विन शॉर्ट लेग पर ले लेते हैं. इसके बाद पंत केकेआर के खिलाड़ी शुबमन गिल (Shubman Gill) को ट्रोल करते हैं और यह कहते हुए पकड़े जाते हैं कि इस वीडियो में गिल को भी टैग कर देना. पंत के इतना कहने के साथ ही अश्विन और रहाणे जोर-जोर से हंसने लग जाते हैं. दरसअल हाल ही में गिल ने खुलासा किया है कि इस साल के सीजन में केकेआर की ओर से वो गेंदबाजी कर सकते हैं. यही कारण है कि पंत ने जानबूझ कर गिल का नाम लेकर उनको अभी से ट्रोल करना शुरू कर दिया है. वैसे, भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए गिल शॉर्ट लेग पर फील्डिंग किया करते हैं. 

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपना पहला मैच 10 अप्रैल को धोनी एंड कंपनी (CSK) के साथ खेलने वाली है. पिछले सीजन में दिल्ली आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी लेकिन मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार यह देखना दिलचस्प होगा कि पंत की कप्तानी में दिल्ली की टीम प्लेऑफ तक पहुुंच पाती है या नहीं.

Advertisement

IPL 2021 में ऋषभ पंत बना सकते हैं कई धांसू रिकॉर्ड, DC के लिए ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर बनेंगे

Advertisement

बता दें कि इस बार दिल्ली की ओर से स्टीव स्मिथ भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं. राजस्थान रॉयल्स ने स्मिथ को ऑक्शन से पहले ही रिलीज कर दिया था. 

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Uttar Nagar से AAP उम्मीदवार Pooja Balyan ने पति Naresh Balyan के लिए कही ये बात