Rinku Singh 1st 50s in T20I: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखाया और फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया. अपने टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार रिंकू ने अर्धशतकीय पारी खेली और 39 गेंद पर 68 रन की नाबाद पारी खेलकर नाबाद रहे. अपनी पारी में रिंकू ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए. उनकी पारी के दम पर ही भारतीय टीम 19. 3 ओवर में 180 रन बना पाने में सफल रही थी. बता दें कि रिंकू ने केवल 30 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया था. जिस समय रिंकू ने अपना अर्धशतक पूरा किया तो उस समय उनके साथ क्रीज पर रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे थे. ऐसे में रिंकू का अर्धशतक बनने पर जडेजा ने भी ताली बजाकर इस क्रिकेटर का हौसला बढ़ाया.
यह भी पढ़ें: 'WATCH: रिंकू सिंह के प्रचंड "शीशा थोड़' छक्के से फैंस हुए हैरान, मीडिया बॉक्स में पैदा हुई सिरहन
रिंकू ने पारी ने जीता दिल
जिस समय रिंकू बल्लेबाजी करने आए थे उस समय भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट पर 55 रन था. इसके बाद रिंकू ने भारतीय पारी को संभाला और टीम के स्कोर को आगे ले गए. सूर्या के साथ मिलकर रिंकू ने 70 रन की साझेदारी की. बता दें कि जब सूर्या उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे थे तो रिंकू का पूरा ध्यान अपने कप्तान को स्ट्राइक देने पर था. वहीं, जब सूर्या आउट हुए तो उसके बाद रिंकू ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करना शुरू कर दिया था. यही कारण था कि उन्होंने साउथ अफ्रीका के हर एक गेंदबाज के खिलाफ आक्रमक रूख अपनाया और अपना अर्धशतक पूरा किया.
Aiden Markram को जड़े लगातार दो छक्के
रिंकू ने 19वें ओवर में एडन मार्करम की लगातार दो गेंद पर दो छक्का लगाकर कमाल कर दिया. एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय पारी 170 के आस-पास ही रहेगी लेकिन 19वें ओवर में एडन मार्करम के ओवर की आखिरी दो गेंद पर दो आसमानी छक्का लगाकर रिंकू ने भारतीय पारी को 170 रन के पार ले जाने में सफलता पाई. हालांकि 20वें ओवर बारिश आ गई जिसके कारण रिंकू का आखिरी ओवर का तूफान थम गया. लेकिन इस 68 रन की पारी ने फैन्स को यकीनन झूमने का भरपूर मौका दिया.
रिंकू की जगह टी-20 वर्ल्ड कप में लगभग पक्की
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में रिंकू ने परिस्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी कर साबित कर दिया है कि वो भारतीय क्रिकेट में सिर्फ फिनिशर के तौर पर विख्यात नहीं होना चाहते हैं. इसका सबूत उन्होंने दूसरे टी-20 मैच में दिया, जब 3 विकेट जल्दी गिर जाने के बाद बल्लेबाजी करने आए और अंत तक बल्लेबाजी करते रहे. उनकी इस पारी ने उस सभी दावों को और भी पुख्ता कर दिया है कि जिसमें यह कहा गया है कि रिंकू टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे.
टी-20 इंटरनेशनल में केवल एक पारी में फेल रिंकू
T20I में रिंकू अबतक केवल एक ही पारी में फेल हुए हैं. साउथ अफ्रीका में उन्होंने अर्धशतक जमाकर अपने इंटरनेशनल करियर का पहला पचासा भी ठोक दिया है. बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में अबतक 7 पारियों में रिंकू को बल्लेबाजी करने का मौका मिला है और केवल एक ही पारी में असफल रहे हैं. उन्होंने 38, 37*, 22*, 31*, 46, 6 और अब 68 रन की नाबाद पारी खेलकर दिखा दिया है कि 'बंदे में है दम".