IPL का खिताब जीतने पर मना जश्न, हार्दिक पंड्या ने काटा केक, खिलाड़ियों ने की जमकर मस्ती- Pics

IPL 2022 Final: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने कमाल का खेल फाइनल में दिखाया और खिताब जीतने में सफल रही

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IPL का खिताब जीतने पर मना जश्न, हार्दिक पंड्या ने काटा केट

IPL 2022 Final: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने कमाल का खेल फाइनल में दिखाया और खिताब जीतने में सफल रही. अपने पहले ही आईपीएल सीजन में गुजरात ने खिताब जीतकर एक नया इतिहास रच दिया है. बता दें कि हार्दिक के लिए यह सीजन बेहद ही खास होने वाला था. क्योंकि पहली बार वो कप्तान के तौर पर टूर्नामेंट खेलने वाले थे तो वहीं, दूसरी आईपीएल में पहली बार किसी दूसरे फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े थे. इससे पहले हार्दिक मुंबई इंडियंस की टीम की ओर से आईपीएल खेले थे, लेकिन इस बार आईपीएल रिटेंशन में उन्हें मुंबई ने रिटेन नहीं किया था. बता दें कि हार्दिक ने राजस्थान के खिलाफ फाइनल में कमाल का खेल दिखाया और ऑलराउंड परफॉर्मेंस कर टीम को जीत दिलाने में सफल रहे, पंड्या को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया.  

गुजरात ने जीता IPL का खिताब, जय शाह की खुशी का ठिकाना न रहा, ऐसे मनाने लगे जश्न- Video

Advertisement

वहीं, दूसरी ओर टीम के सभी खिलाड़ियों ने खिताब जीतने का जश्न केक के साथ मनाया. होटल पहुंचकर खिलाड़ियों ने खिताब जीतने का जश्न खूब जोर तरीके से मनाया है. सोशल मीडिया पर टाइटंस ने इसकी तस्वीर भी शेयर की है. 

Advertisement

कप्तान हार्दिक भी चले धोनी के 'नक्शेकदम' पर, विनर ट्रॉफी लेते ही किया ऐसा काम, हो रही तारीफ- Video

Advertisement
Advertisement

बता दें कि गुजरात को आईपीएल का खिताब जीतने बाद हार्दिक ने कहा कि, हमने टीम के रूप में जो किया है उसे आने वली पीढ़ियां याद करेगी और एक उदाहरण के तौर पर लेगी.

गुजरात को जैसे ही मिली जीत, भागी चली आई हार्दिक की बीवी, इमोशनल होकर लगा लिया गले से- Video

हार्दिक ने कहा कि, 'यह विशेष होने जा रहा है क्योंकि हमने एक विरासत बनाने के बारे में बात की थी, आने वाली पीढ़ियां इसके बारे में बात करेंगी. सभी याद करेंगे कि यह वह टीम थी जिसने इस यात्रा की शुरुआत की थी और पहले साल चैंपियनशिप जीतना बहुत खास है." गुजरात टाइटंस के विजयी कप्तान ने कहा कि वह आईपीएल ऑक्शन के बाद से वह यह जानते थे कि वो पूरे सीजन में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने वाले हैं.  हार्दिक ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "जब नीलामी खत्म हुई तो मुझे पता था कि मुझे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी है.'

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

इसके अलावा गुजरात के कप्तान ने ट्वीट कर अपने टीम के सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी है. हार्दिक ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह हमारे द्वारा की गई कड़ी मेहनत के लिए है, सभी खिलाड़ियों, स्टाफ, प्रशंसकों को बधाई.'

Featured Video Of The Day
Asian Women Champions Trophy: 'America के Colorado के बाद सबसे अच्छा है Rajgir' - Harendra Singh
Topics mentioned in this article