Watch: विराट ही नहीं, गौतम गंभीर भी अंपायर से उलझ गए, इस फैसले ने किया केकेआर मेन्टॉर को खफा

Gautam Gambhir: केकेआर की फील्डिंग के दौरान 19वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ कि मेन्टॉर गंभीर और हेड कोच चंद्रकांत पंडित अंपायर से भिड़ गए

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gautam Gamhir: गौतम गंभीर और फोर्थ अंपायर
नई दिल्ली:

Gautam Gamhir: जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs RCB) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बहुत ही रोमांचक मुकाबला हुआ. लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी सिर्फ एक रन से जीत से दूर रह गया. बहरहाल, मैच के रोमांच से इतर कई नजारे रहे, जो चर्चा का विषय रहे. जहां एक तरफ मैच खत्म होने के बाद भी विराट कोहली (Virat Kohli) की अंपायर से गरमा-गरम बहस चर्चा का विषय बनी रही, तो  मैच के दौरान केकेआर के मेन्टॉर गौतम गंभीर (Gautam Gamhir) भी डग आउट के पास चौथे अंपायर से उलझ गए.

केकेआर के लिए 'चक दे इंडिया' के 'कबीर खान ' बने शाहरुख खान, खिलाड़ियों में ऐसे हरा जीत का जज्बा

दरअसल हुआ यह कि पारी के 19वें ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 12 गेंदों पर 31 रन की दरकार थी. इस दौरान केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर डग आउट में बैठे अपनी टीम को निर्देश देते दिखाई पड़े. और इसके कुछ देर बाद ही गौतम गंभीर और हेड कोच चंद्रकांत पंडित किसी मुद्द परे चौथे अंपायर से भिड़ गए.  बाद में जब मुद्दा डिकोड हआ, तो पता चला कि केकेआर सुनील नरेन को रहमनुल्लाह गुरबाज से सबस्टीट्यूट फील्डर से बदलना चाहता था क्योंकि पिछले दो ओवरों से नरेन के पंजे में बहुत ही ज्यादा दर्द था, लेकिन अंपायर ने केकेआर की मांग को खारिज कर दिया था. नतीजा यह रहा कि गंभीर अंपायर से उलझ गए. नरेन की चोट की बात करें, तो नरेन केकेआर की बैटिंग के दौरान यश दयाल की गेंद पर चोटिल हो गए थे. 

Advertisement

मैच के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि आप इतनी भावनाओं से गुजरते हैं कि यह आपको शारीरिक और मानसिक रूप से खासा थका देता है. मैदान पर शांत रह पाना खासा मुश्किल है, लेकिन मैं खुश हूं. हम दो प्वाइंट लेने में सफल रहे और दिन की समाप्ति पर यही मायने रखता है. अय्यर बोले कि जब दबाव होता है, तो खासा मुश्किल होता है. ऐसे में हर खिलाड़ी को आगे बढ़कर बेहतर करना चाहिए और जिम्मेदारी लेनी चाहिए. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: Madhya Pradesh के Jabalpur में Flood का क़हर, नदी में बहा Gas Cylinders से भरा ट्रक