एफ्रो T-10 2023 टूर्नामेंट (Zim Afro T10) के सातवें मैच में हरारे हरिकेंस की ओर से खेल रहे इरफान पठान ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया. डरबन कलंदर्स के बीच खेले गए मैच में इरफान ने बल्ले से गदर मचाते हुए 14 गेंद पर 37 रन की तूफानी पारी खेली, अपनी इस तूफानी पारी में इरफान (Irfan Pathan) ने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. इरफान ने जोरदार पारी के दम पर हरारे हरिकेंस की टीम यह मैच 5 विकेट से जीत गई. बता दें कि मैच में इरफान ने अपनी बल्लेबाजी से फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया. इरफान की बल्लेबाजी को देखकर उनके भाई यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने ट्वीट किया और अपने भाई की भरपूर तारीफ की.
बता दें कि जब इरफान मैदान पर चौके और छक्के लगा रहे थे तो उनके भाई मैच का मजा ले रहे थे. ऐसे में इरफान ने ट्वीट किया और लिखा, "जब छोटा अच्छा खेलता है तो बड़ा हमेशा खुश रहता है .. भले ही वह दूसरी तरह से खेल रहा हो..." इरफान के इस ट्वीट पर यूसुफ भाई ने भी रिएक्ट किया और लिखा, "बहुत अच्छा! अच्छा मारा, मेरे भाई. मजा आ गया, और अच्छी जीत.. आपकी पारी ही जीत और हार का अंतर लेकर आई."
बता दें कि यह टूर्नामेंट जिम्बाब्वे में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में जहां इरफान हरारे हरिकेंस की ओर से खेल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके बड़े भाई यूसुफ पठान जॉबर्ग भैंस की टीम का हिस्सा हैं.
Zim Afro T10 लीग की बात करें तो इस टूर्नामेंट में कुल पांच टीमें हैं जिनके नाम हरारे हरिकेंस, जॉबर्ग बफेलो, डरबन कलंदर्स, बुलावायो ब्रेव्स और केपटाउन सैंप आर्मी हैं. यह टूर्नामेंट 20 जुलाई से शुरू हुआ है और इसका फाइनल 29 जुलाई को खेला जाएगा.
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO: मां ने फोन पर दिया आशीर्वाद, तो मुकेश कुमार का खुल गया खाता, पेसर बोले कि मां यह नहीं जानतीं...
* तूफानी थ्रो के आगे फेल 'सुपरफिट' विराट कोहली, ऐसे हुए रन आउट, गुस्से से पटका बल्ला, Video