SA vs IND: लाइव मैच में गेंदबाजी करते समय जसप्रीत बुमराह के साथ हादसा, मैदान से बाहर गए- Video

SA vs IND: भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. साउथ अफ्रीकी पारी के दौरान गेंदबाजी करने के समय जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल हो गए हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जसप्रीत बुमराह हुए चोटिल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गेंदबाजी करते समय शमी के साथ हादसा
  • टखने में लगी चोट, मैदान से गए बाहर
  • उनकी जगह श्रेयस अय्यर कर रहे हैं फील्डिंग
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

SA vs IND: भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. साउथ अफ्रीकी पारी के दौरान गेंदबाजी करने के समय जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल हो गए हैं. दरअसल गेंदबाजी करने के क्रम में बुमराह का  दाहिने टखना पूरी तरह से मुड़ गया, जिसके बाद गेंदबाज दर्द से वहीं पिच ही बैठ गया. इसके बाद भारतीय टीम के फिजियो मैदान पर आए और भारतीय गेंदबाज को बाहर ले गए. बता दें कि बुमराह को लेकर बीसीसीआई ने ट्वीट कर उनके चोट कोलेकर अपडेट किया है. बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'साउथ अफ्रीका पारी के दौरान  गेंदबाजी करते समय  बुमराह के दाहिने टखने में मोच आ गई, फिलहाल मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है, उनके विकल्प के तौर पर श्रेयस अय्यर मैदान पर हैं.'

SA vs IND: विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज ने मनाया अनोखा जश्न, याद आ गई 'रोनाल्डो' की- Video

बता दें कि साउथ अफ्रीकी पारी के दौरान बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और भारत को पहली सफलता दिलाने का काम किया. बुमराह ने डीन एल्गर को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई थी. 

ICC Awards: अश्विन को 'टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर' के लिए किया गया नॉमिनेट, इन दिग्गजों को पछाड़ना होगा

Advertisement

इससे पहले भारत की पहली पारी 327 रन पर आउट हो गई थी. टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की टीम केवल 55 रन ही जोड़ पाई. साउथ अफ्रीका की ओर से एंगिडी ने कहर बरपाया और 6 विकेट लेने में सफल रहे. इसके अलावा रबाडा ने 3 विकेट लेकर भारत के बड़े स्कोर बनाने वाले सपने पर पानी फेर दिया. बता दें कि भारत की पारी के दौरान रहाणे भी अर्धशतक नहीं जमा पाए और 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

हरभजन सिंह ने विवादों पर कहा - मैदान की बात वहीं खत्‍म हो जानी चाहिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pawan Singh Vs Jyoti Singh: Bihar Elections 2025 पर क्यों हो रहा पवन Vs खेसारी? | Bihar Politics