T20 WC: हार्दिक पंड्या कर रहे थे इंटरव्यू देने की तैयारी, तभी बेटे अगस्त्या ने मारी धांसू एंट्री, देखें फिर क्या हुआ- Video

T20 World Cup : टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट फैन्स (Indian Cricket) हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के खेल को देखने के लिए काफी बेताब है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
हार्दिक पंड्या दे रहे थे इंटरव्यू तभी आ गया उनका बेटा

T20 World Cup : टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट फैन्स (Indian Cricket) हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के खेल को देखने के लिए काफी बेताब है. पिछले कुछ समय में पंड्या का जलवा क्रिकेट के मैदान पर नहीं देखने को मिला है. ऐसे में फैन्स को उम्मीद है कि टी-20 वर्ल्ड कप के मैचों में हार्दिक आलोचकों का जवाब चौके और छक्के से देंगे. इसी बीच टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे बीसीसीआई (BCCI) ने शेयर किया है. वीडियो में हार्दिक इंटरव्यू देने की तैयारी कर रहे होते हैं तभी अचानक उनके बेटा अगस्तय बीच में आ जाता है. जिसके बाद हार्दिक हैरान रह जाते हैं. हार्दिक को देखकर उनका बेटा अगस्त्य 'पापा' कहकर उनके पास चले जाता है. इस क्यूट वीडियो को देखकर फैन्स भी काफी खुश हैं और इसपर रिएक्ट भी कर रहे हैं. 

T20 WC: वार्मअप मैच में बाबर आजम ने ऐसी खेल भावना दिखाकर जीत लिया दिल, हेटमायर को दिया जीवनदान- Video

Advertisement

बीसीसीआई ने इस क्यूट वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'वो हसीन पल जब पापा हार्दिक पंड्या अपने साक्षात्कार के दौरान अपने बेटे को देखकर सरप्राइज हो जाते हैं.' बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टूर्नामेंट से पहले वार्मअप मैच खेला गया है जिसमें भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की. वार्मअप मैच में भी हार्दिक पंड्या को गेंदबाजी नहीं कराया गया है. पंड्या के गेंदबाजी न करने को लेकर ही क्रिकेट पंडित हैरान हैं. 

Advertisement

 ये भी पढ़ें 
IEng vs Ind warm-up: पहले वॉर्म-अप मैच में ही भुवनेश्वर ने खुद पर खड़े कर लिए ये 3 सवाल
ऑयरलैंड के कर्टिस कैंफर हैट्रिक को भी पार कर गए, विश्व कप इतिहास में कोई ऐसा नहीं कर सका Video
T20 World Cup: शेन वॉर्न ने चुनी अपनी ऑस्ट्रेलियाई फाइनल XI, फैंस से पूछे ये 2 सवाल'
T20 World Cup: हार्दिक ने बयां किया धोनी के साथ रिश्ता, बुरे दिनों में माही ने ऐसे की मदद

Advertisement

बता दें कि आईपीएल 2021 में हार्दिक ने 12 मैचों में 112 रन बनाए तो इस टूर्नामेंट में वो गेंदबाजी भी नहीं कर पाए थे. हार्दिक के गेंदबाजी न कर पाने के कारण शार्दुल ठाकुर को भी भारत की टीम 15 सदस्यीय टीम में एंट्री मिली है. अब देखना होगा कि टूर्नामेंट के अहम मैच में शार्दुल और हार्दिक में से किसे प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. शार्दुल ने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से शानदार खेल दिखाया है. 

Advertisement

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

Featured Video Of The Day
Rupee All-time Low: ऐतिहासिक तौर पर गिरा रुपया, डॉलर के मुक़ाबले 84 पार कर गया | NDTV India