IPL 2021: ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) क्वारंटीन समय को बिताने के बाद आरसीबी टीम (ईणऴ) के खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करने मैदान पर उतर गए हैं. आरसीबी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें यह ऑस्ट्रेलियाई तूफानी बल्लेबाज आरसीबी के सभी खिलाड़ियों से मिल रहे हैं. आरसीबी के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने मैक्सवेल को गले से भी लगाया. अपने सभी साथियों से मिलने के बाद मैक्सवेल ने बल्लेबाजी का अभ्यास किया जिसमें उन्होंने कई गजब के शॉट खेलकर आईपीएल के लिए उम्मीदें जगाई है. आरसीबी ट्विटर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में मैक्सवेल ने बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान अपने मनपसंद शॉट रिवर्स स्वीप का नजारा दिखाया और इस शॉट का भरपूर अभ्यास किया.
वीडियो में मैक्सवेल चहल से लेकर दूसरे गेंदबाजों के खिलाफ रिवर्स स्वीप ( reverse sweep) खेलते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि मिनी ऑक्शन में मैक्सवेल को आरसीबी ने 14 करोड़ 25 लाख की भारी भरकम रकम देकर खरीदा है. आईपीएल 2021 का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होना है.
गौरतलब है कि मैक्सवेल का आईपीएल में कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं रहा है. यही कारण रहा कि किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. लेकिन पावर-हिटर ग्लेन मैक्सवेल को ऑक्शन में आरसीबी ने खरीदकर अपनी बल्लेबाजी को मजबूत कर लिया है.
शुबमन गिल को शख्स ने कहा- KKR का 'टुक-टुक' बल्लेबाज, क्रिकेटर ने ऐसा जवाब देकर बोलती बंद कर दी
वैसे हाल के समय में मैक्सवेल का परफॉर्मेंस शानदार रहा है. भारत के खिलाफ भी हुए छोटे फॉर्मेट की सीरीज में मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेलकर अपने फॉर्म में रहने की सूचना दे दी है. अब यदि इस सीजन में मैक्सवेल अपने रंग में नजर आए तो विरोधी टीम के गेंदबाजों को मुश्किल हालात का सामना करना पड़ा सकता है.
आईपीएल में मैक्सवेल ने अबतक 82 मैच खेले हैं और इस दौरान 154.68 की स्ट्राइक रेट के साथ 1505 रन बनाए हैं जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं. मैक्सवेल ऐसे बल्लेबाज हैं जो मैच का पासा मिनटों में बदल सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया का यह विस्फोटक बल्लेबाज टी-20 इंटरनेशनल में 3 शतक जमा चुका है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.