अंपायर ने लाइव मैच में खुद का उड़ाया मजाक, पहले वाइड फिर झटसे बदला फैसला- Video

IPL 2022 के 59वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) ने 5 विकेट से हरा दिया. सीएसके के खिलाफ मैच में मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की जिसके दम पर टीम को आसान जीत मिली.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अंपायर ने लाइव मैच में खुद का उड़ाया मजाक

IPL 2022 के 59वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) ने 5 विकेट से हरा दिया. सीएसके के खिलाफ मैच में मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की जिसके दम पर टीम को आसान जीत मिली. हालांकि मुंबई को 98 रन बनाने में अपने 5 विकेट खोने पड़े लेकिन डेनियमल सेम्स ने (Daniel Sams) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया.   बता दें कि भले ही मुंबई को जीत मिली लेकिन मैच के दौरान कुछ ऐसी घटनाएं भी घटी जिसने अंपायर के फैसले पर सवालिया निशान पैदा कर दिया. 

MI vs CSK: पावर कट ने उड़ाया चेन्नई का फ्यूज, लुट गया सुपर किंग्स का शीर्ष क्रम

दरअसल हुआ ये कि मैच के दौरान जब कॉन्वे को एल्बी डब्लू आउट करार दिया गया तो उस फैसले पर काफी बवाल मचा. दरअसल  ‘पावर कट' की वजह से 1.4 ओवर तक डीआरएस (DRS) उपलब्ध नहीं था इसलिये वे रिव्यू भी नहीं ले पाये जबकि बाद में दिखा कि वे आउट नहीं थे.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

इस विवाद वाले फैसले के बाद एक ऐसा भी मौका आया जब अंपायर अपनी किरकिरी कराते दिखे, दरअसल मुंबई की पारी के पांचवें ओवर की तीसरी गेंद जो सिमरजीत सिंह (Simarjeet Singh) ने बल्लेबाज ऋतिक शौकीन (Hrithik Shokeen) को फेंकी थी, वह गेंद लेग स्टंप से बाहर जाती हुई थी, उस गेंद पर बल्लेबाज शौकीन ने फ्लिक शॉट मारने की कोशिश की लेकिन वो चूक गए और गेंद विकेटकीपर के पास चली गई. 

Advertisement

काउंटी क्रिकेट में गदर मचा रहे पुजारा को भारतीय टीम में मिलेगी जगह? सुनील गावस्कर ने तर्क के साथ दिया बड़ा बयान

Advertisement

जिसके बाद गेंदबाज और विकेटकीपर धोनी (MS Dhoni) ने कैच की अपील की, वहीं, अंपायर धोनी और गेंदबाज की अपील सुनकर कंफ्यूज हो गए और पहले तो अंपायर ने वाइड गेंद देने के लिए हाथ फैलाया लेकिन अचानक आउट का फैसला दे दिया. 

Advertisement
Advertisement

वहीं, बल्लेबाज ऋतिक अंपायर के इस फैसले से हैरान रह गए और डीआरएस ले लिया. इसके बाद टीवी रिप्ले में देखा गया तो पता चला की गेंद बल्ले से नहीं बल्कि पैड से लेकर धोनी के दस्ताने में गई है. इस तरह से मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा, लेकिन एक बार फिर सोशल मीडिया पर फैन्स अंपायर के फैसला पर सवाल खड़ा करते दिखे.

देखें VIdeo

Featured Video Of The Day
Indian Economy Rate: भारत की Economy में क्यों आ रही है तेज़ी, जानें क्या है वजह | IMF