Watch: "कमबैक पेसर' सैनी ने इस ब्यूटी से शुभमन गिल की खोल दी आंखें, यह वीडियो बांग्लादेशियों को भी हिला देगा

Navdeep Saini beautiful inswinger: नवदीप सैनी ने की इस गेंद को शुबमन गिल जीवन भर नहीं भूल पाएंगे. इस गेंद के चर्चे फैंस की जुबां पर हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Navdeep Saini: नवदीप सैनी ने एक ही गेंद से सेलेक्टरों से बहुत कुछ कह दिया है
नई दिल्ली:

Navdeep Saini's thundering inswinger: क्या बात...क्या बात..क्या बात..भाई वापसी करना कोई दिल्ली के पेसर नवदीप सैनी (Navdeep Saini) से सीखे. बंदे ने साढ़े तीन साल से भी पहले भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद कभी कहीं चोट, तो कभी कहीं, चोट! कभी अंदर, तो कभी बाहर. कब 28 साल के नवदीप सैनी 31 के हो गए, पता नहीं चला. सभी ने खत्म मान लिया इस पेसर को, लेकिन बांग्लादेश (Ind vs Ban) के खिलाफ टीम चयन से पहले चल रहे "दलीप ट्रॉफी ट्रॉयल" में महज एक ही विकेट से इसे पेसर ने दीवार पर पूरी इबारत लिख दी. तीखी इन स्विंगर से शुबमम गिल (Shubman Gill) को ऐसे आउट किया कि यह बल्लेबाज बस देखता भर रह गया और गेंद गिल्लियां उड़ा गई. 

नवदीप सैनी की इस एक गेंद ने सेलेक्टरों से बहुत कुछ कह दिया है. और बांग्लादेश के खिलाफ टीम चयन के समय इस गेंद की अनदेखी करना बहुत ही मुश्किल होगा

नवदीप सिंह के विकेट के बारे में फैंस के बीच सोशल मीडिया पर खासी चर्चा है. और चर्चा हो भी क्यों न.

अगर गेंद को लेफ्ट करने पर शुभमन गिल जैसा बल्लेबाज बोल्ड हो जाए, तो गेंद अपनी अहमियत खुद ब खुद बताने के लिए काफी है

Advertisement

वास्तव में गिल के पास इस गेंद का कोई जवाब नहीं था. इस गेंद का भी कोई जवाब नहीं है. बहुत ही शानदार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: 12 सीटों पर महागठबंधन में तकरार, 6 पर कांग्रेस और राजद आमने-सामने | Syed Suhail