Navdeep Saini's thundering inswinger: क्या बात...क्या बात..क्या बात..भाई वापसी करना कोई दिल्ली के पेसर नवदीप सैनी (Navdeep Saini) से सीखे. बंदे ने साढ़े तीन साल से भी पहले भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद कभी कहीं चोट, तो कभी कहीं, चोट! कभी अंदर, तो कभी बाहर. कब 28 साल के नवदीप सैनी 31 के हो गए, पता नहीं चला. सभी ने खत्म मान लिया इस पेसर को, लेकिन बांग्लादेश (Ind vs Ban) के खिलाफ टीम चयन से पहले चल रहे "दलीप ट्रॉफी ट्रॉयल" में महज एक ही विकेट से इसे पेसर ने दीवार पर पूरी इबारत लिख दी. तीखी इन स्विंगर से शुबमम गिल (Shubman Gill) को ऐसे आउट किया कि यह बल्लेबाज बस देखता भर रह गया और गेंद गिल्लियां उड़ा गई.
नवदीप सैनी की इस एक गेंद ने सेलेक्टरों से बहुत कुछ कह दिया है. और बांग्लादेश के खिलाफ टीम चयन के समय इस गेंद की अनदेखी करना बहुत ही मुश्किल होगा
नवदीप सिंह के विकेट के बारे में फैंस के बीच सोशल मीडिया पर खासी चर्चा है. और चर्चा हो भी क्यों न.
अगर गेंद को लेफ्ट करने पर शुभमन गिल जैसा बल्लेबाज बोल्ड हो जाए, तो गेंद अपनी अहमियत खुद ब खुद बताने के लिए काफी है
वास्तव में गिल के पास इस गेंद का कोई जवाब नहीं था. इस गेंद का भी कोई जवाब नहीं है. बहुत ही शानदार