IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम पंजाब किंग्स (PBKS) ने भारत के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) को एक साल के अंतराल के बाद आगामी सीजन के लिए फिर से बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है. जाफर 2019 से 2021 तक पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच थे लेकिन उन्होंने 2022 की नीलामी (IPL Mini Auction) से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. पंजाब किंग्स ने पिछले साल पावर हिटिंग कोच मार्क वुड की सेवाएं ली थी.
हालांकि जाफर की अब पंजाब की टीम (Punjab Kings) में वापसी हुई है.
पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (Punjab Kings twiiter) पर जाफर को बल्लेबाजी कोच नियुक्त करने की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, “जिसका था बेसब्री से इंतजार. हमारे बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर.”
वसीम जाफर ने अधिकारिक ऐलान से पहले सोशल मीडिया (Wasim Jaffer Twiiter) पर ये पोस्ट कर अपनी वापसी के संकेत दे दिए थे. जिसके बाद उनका ये ट्वीट वायरल हो गया.
पंजाब किंग्स (PBKS) ने भी अपने कोच के मजाकिया अंदाज का आनंद लेते हुए ये मीम शेयर किया.
* “..आप उसे आउट नहीं कर सकते”, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इस पाकिस्तानी स्टार की तारीफ के पुल बांधे