वसीम जाफर की भविष्यवाणी, इन 2 खिलाड़ियों के सिर पर सजेगा IPL 2025 के ऑरेंज कैप और पर्पल कैप का ताज

Wasim Jaffer Prediction: वसीम जाफर ने उन दो भारतीय खिलाड़ियों का नाम बताया है, जो आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप अपने नाम कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Wasim Jaffer

Wasim Jaffer Prediction: आईपीएल 2025 के आगाज में अब महज कुछ घंटे शेष रह गए हैं. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के 18वें सीजन के शुरू होने से पूर्व वसीम जाफर ने अपने एक बयान से तहलका मचा दिया है. 47 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने उन दो खिलाड़ियों का नाम बताया है, जो आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप अपने नाम कर सकते हैं. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साईं सुदर्शन और पंजाब किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह हैं. (KKR vs RCB LIVE Score)

आईपीएल के 18वें सीजन के लिए गुजरात की टीम ने साईं सुदर्शन को 8.50 करोड़ रुपए में रिटेन किया है, जबकि पंजाब ने मेगा नीलामी के दौरान अर्शदीप सिंह को राईट टू मैच कार्ड के तहत 18 करोड़ रुपए में दोबारा खरीदा था. 

आईपीएल 2024 में दोनों खिलाड़ी का प्रदर्शन 

बात करें आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में तो उनका प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा था. जीटी के लिए सुदर्शन ने 12 पारियों में 47.91 की औसत से 527 रन बनाए थे.

इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 141.29 का रहा था. पिछले सीजन में सुदर्शन गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में बनाकर उभरे थे, जबकि पूरे टूर्नामेंट में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले छठवें बल्लेबाज थे. 

वहीं बात करें अर्शदीप सिंह के बारे में तो उन्होंने पिछले सीजन में पंजाब की तरफ से कुल 14 मुकाबलों में हिस्सा लिया था. इस दौरान वह 14 पारियों में 26.58 की औसत से 19 विकेट चटकाने में कामयाब हुए थे. 

Advertisement

पिछले सीजन में जरुर अर्शदीप ने 19 सफलता प्राप्त की, लेकिन वह काफी महंगे गेंदबाज भी बनकर उभरे. टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने 10.03 की इकोनॉमी से रन लुटा दिए थे. 

यह भी पढ़ें- आखिर सीएसके और एमआई ही क्यों है आईपीएल की सबसे सफल टीम? सैम कर्रन ने दिया सटीक जवाब

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack पर Congress नेता Mani Shankar Aiyar का विवादित बयान | News Headquarter
Topics mentioned in this article