"चिंता का विषय है...", IPL Auction 2024 से पहले वसीम जाफर ने की आईपीएल से इस नियम को खत्म करने की अपील

Wasim Jaffer on Impact Player Rule: क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने आईपीएल से एक खास नियम को हटाने की अपील कर डाली है. दरअसल, जाफऱ ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट शेयर किया और ....

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Wasim Jaffer के सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाई हलचल

Wasim Jaffer on Impact Player Rule: आईपीएल 2024 (IPL Auction 2024)  के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर  (IPL 2024 Auction) को दुबई में होना है. उससे पहले भारतीय पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने आईपीएल से एक खास नियम को हटाने की अपील कर डाली है. दरअसल, जाफऱ ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट शेयर किया और इम्पैक्ट प्लेयर' नियम  (Impact player rule in IPL) को हटाने की मांग की है. जाफर ने अपने पोस्ट में लिखा, "मुझे लगता है कि IPLसे इम्पैक्ट प्लेयर नियम को हटाने की जरूरत है, क्योंकि यह ऑलराउंडरों को ज्यादा गेंदबाजी करने के लिए प्रोत्साहित नहीं कर रहा है और बल्लेबाजों का गेंदबाजी न करना भारतीय क्रिकेट के लिए चिंता का विषय है." अपनी राय साझा करें.

बता दें कि इस नियम को आईपीएल 2023 में आजमाया गया था. इस नियम के तहत मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी परिस्थिति को देखते हुए अपनी प्लेइंग इलेवन में से एक खिलाड़ी को बाहर कर उसकी जगह दूसरे खिलाड़ी को मैच में उतार सकता है. इसके लिए दोनों कप्तानों को टॉस के बाद 5 ऐसे संभावित खिलाड़ियों के नाम देने होते हैं जिसमें से किसी एक को टीम इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैच में आजमा सकती है. 

यह भी पढ़ें: ''"हर तीन मिनट में..."ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले वसीम अकरम ने पाकिस्तान बोर्ड को दी सलाह

दरअसल, इस नियम के आने से ऑलराउंडर्स के खेलने को लेकर संशय बन जाता है. दरअसल, टीम उस खिलाड़ी को मैच के दौरान मौका देने लग जा रही है जो मैच की परिस्थिति के अनुसार परफैक्ट हो. ऐसे में यदि टीम को गेंदबाज से मदद चाहिए तो टीम बतौर गेंदबाज  को गेम में उतार देती है तो उसी तरह से बल्लेबाजी के दौरान बल्लेबाज की जरूरत हो तो टीम बल्लेबाज को मौका दे देती है जिससे ऑलराउंडर खिलाड़ियों के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना मुश्किल हो जा रहा है. इसी सोच को देखते हुए वसीम ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को हटाने की मांग कर डाली है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shah Rukh Khan ने 30 साल बाद जीता पहला National Award, पर Prize Money मिली आधी! जानें पूरा सच
Topics mentioned in this article