Wasim Akram on West Indies Team: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने उस टीम के नाम का ऐलान किया है जिसके खिलाफ 90s के दशक में खेलने से डर लगता था. एस्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए वसीम अकरम ने अपनी बात रखी है. दरअसल, वसीम ने अपना अनुभव शेयर किया और कहा कि, "करियर में केवल एक टीम का सामना करना काफी मुश्किल था. 80s और 90s में उस टीम के पास तगड़े खिलाड़ी थे, उनके खिलाफ जब मैच होना होता था तो हम काफी सतर्क हो जाते थे."
स्विंग से सुल्तान के नाम से विख्यात वसीम अकरम ने आगे कहा, "वेस्टइंडीज एक ऐसी टीम थी जिसके खिलाफ खेलना काफी मुश्किल था. खासकर 80s और 90s के दशक में, इस टीम के पास ऐसे-ऐसे खिलाड़ी थे जो काफी लंबे और तगडे थे. उनकी फिटनेस भी कमाल की रहती थी. उस दौर की वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ियों का एटीट्यूड ही अलग हुआ करता था."
वसीम ने आगे कहा, "86 में वेस्टइंडीज की टीम 5 वनडे के लिए पाकिस्तान आई थी. उस समय वेस्टइंडीज टीम को हराना किसी सपने से कम नहीं हुआ करता था. 5 वनडे थे, अलग-अलग शहर में मैच होना था. आखिरी मैच कराची में हुआ था. मैं उस समय पाकिस्तान टीम में आया ही था. हम उस समय यह दुआ करते थे कि किसी तरह हम उनके खिलाफ जीत के करीब पहुंच जाए .हम दुआ करते थे कि कम से कम उनके खिलाफ करीबी मैच हो जाए. हम उनके खिलाफ जीतने के बारे में नहीं बल्कि मैच क्लोज हो जाए इसके बारे में सोचते थे. यकीनन वह वेस्टइंडीज टीम कमाल की थी."
बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली पहली टीम थी. 1975 और 1979 के वर्ल्ड कप को जीतकर वेस्टइंडीज ने विश्व क्रिकेट में धमाका किया था. वहीं 1983 विश्व कप में भारत ने फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया था. ताकतवर वेस्टइंडीज टीम का दौर आखिरी 90s तक चला लेकिन बाद में जब बड़े से बड़े खिलाड़ियों से संन्यास लेना शुरू किया, वैसे-वैसे वेस्टइंडीज की बादशाहत विश्व क्रिकेट में धीरे-धीरे खत्म होते चली गई.
यह भी पढ़ें: कपिल देव, गावस्कर नहीं बल्कि वसीम अकरम ने इस पूर्व दिग्गज को बताया 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम'
यह भी पढ़ें: Musheer Khan: सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने रचा इतिहास, रणजी फाइनल में शतक जमाकर तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड