'क्या थ्रो था...', पाकिस्तानी फील्डर ने मारी अंपायर को गेंद, तो ये क्या बोल गए वसीम अकरम? फैंस का ठनका माथा

Wasim Akram, Pakistan vs United Arab Emirates: पाकिस्तान बनाम UAE मुकाबले में एक पाकिस्तानी फील्डर की गेंद अंपायर के सिर पर लग गई. जिसके बाद वसीम अकरम ने जो कहा, वह बात फैंस को रास नहीं आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Wasim Akram
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एशिया कप 2025 के पाकिस्तान और यूएई के बीच मैच कई विवादों और घटनाओं के कारण सुर्खियों में रहा.
  • पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने शुरू में मैच खेलने से इनकार किया था, बाद में लगभग एक घंटे की देरी से मैच शुरू हुआ.
  • UAE की बल्लेबाजी के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी के गलत थ्रो से अंपायर पल्लीयागुरुगे गंभीर रूप से चोटिल हो गए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Wasim Akram, Pakistan vs United Arab Emirates: एशिया कप 2025 का 10वां मुकाबला कई मामलों की वजह से सुर्खियों में रहा. पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मैच खेलने से मना किया. उसके बाद जब वह खेलने के लिए राजी हुए तब करीब एक घंटे की देरी से मैच शुरू हुआ. मैच के दौरान भी एक अजीबोगरीब हादसा देखने को मिला. यूएई की बल्लेबाजी के दौरान जब पावरप्ले का आखिरी ओवर चल रहा था. उस दौरान एक पाकिस्तानी खिलाड़ी के गलत थ्रो की वजह से अंपायर रुचिरा पल्लीयागुरुगे बुरी तरह से चोटिल हो गए. उनके दर्द का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. उनकी अनुपस्थिति में दूसरे अंपायर ने अंपायरिंग की जिम्मेदारी संभाली. 

वसीम अकरम की हो रही है निंदा 

पाकिस्तान बनाम UAE मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में मौजूद वसीम अकरम ने जब यह हादसा देखा तो उनका पहला शब्द था, 'क्या थ्रो था, बिल्कुल निशाने पर.' अकरम भी इस घटना को देखकर हैरान थे. मगर क्रिकेट प्रेमियों को उनका यह रिएक्शन बिल्कुल पसंद नहीं आया. लोग लगातार उनके इस बयान के लिए उनकी आलोचना कर रहे हैं. @Wxtreme10 नाम के फैन का कहना है, 'एक पाकिस्तानी फील्डर ने अंपायर के सिर पर गेंद दे मारी और वसीम अकरम ने कहा 'क्या थ्रो था, बिल्कुल निशाने पर'. यह हर पाकिस्तानी की मानसिकता है. घिनौना.'

चिंतित नजर आए सैम अयूब

हालांकि, इस घटना के बाद मैदान में गेंदबाजी कर रहे पाकिस्तानी ऑलराउंडर सैम अयूब को तुरंत अंपायर के पास जाकर हाल चाल लेते हुए देखा गया. इस दौरान वह काफी चिंतित भी नजर आए. घटना के कुछ देर बाद ही अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ी भी अंपायर के पास पहुंचे. इस दौरान अयूब ने पल्लियागुरुगे की टोपी उतारी और उनके कान को सहलाया. मगर इसके बाद भी फायदा नहीं हुआ तो उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. 

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के 'भविष्य' ने बाबर आजम को छोड़ा पीछे, लगा दी शर्मनाक रिकॉर्ड की हैट्रिक

Featured Video Of The Day
Maharashtra Rain: एक दर्जन जिले डूबे, महाराष्ट्र में बारिश से 'महाआफत'! | Weather News | NDTV INDIA
Topics mentioned in this article