Wasim Akram: 'वह अपराजेय था..', कौन है विश्व क्रिकेट का सबसे टैलेंटेड बल्लेबाज, वसीम अकरम ने बताया

Wasim Akram on most talented batsman in world cricket, 'स्विंग के सुल्तान' के नाम से मशहूर वसीम ने अपने टॉप 5 बल्लेबाज में से एक बल्लेबाज का नाम बताया है. इंटरनेशनल क्रिकेट में 900 से ज्यादा विकेट लेने वाले वसीम ने

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Wasim Akram on most natural batsman in World Cricket

Wasim Akram Picks most talented batsman in world cricket: दुनिया के सबसे महान तेज गेंदबाज में से एक वसीम अकरम ने ऐसे बल्लेबाज का चुनाव किया है जिसे वो विश्व क्रिकेट का सबसे टैलेंटेड बल्लेबाज मानते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट के यू-ट्यूब चैनल पर वसीम ने उस बल्लेबाज का खुलासा किया है. 'स्विंग के सुल्तान' के नाम से मशहूर वसीम ने अपने टॉप 5 बल्लेबाज में से एक बल्लेबाज का नाम बताया है. इंटरनेशनल क्रिकेट में 900 से ज्यादा विकेट लेने वाले वसीम ने पाकिस्तान के पूर्व ओपनर सईद अनवर को विश्व क्रिकेट का सबसे टैलेंटेड बल्लेबाज करार दिया है. वसीम ने उन्हें बाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर सबसे बेस्ट बैटर हैं. 

 दरअसल, सईद अनवर को पाकिस्तान के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है. इस अवसर पर वसीम ने सईद अनवर को लेकर बात की और उन्हें अपने टॉप 5 फेवरेट बल्लेबाज में से एक माना है. अकरम ने कहा कि, "मैंने उनके जैसा मैच विनर नहीं देखा है. वह सबसे टैलेंटेड और नेचुरल बल्लेबाज थे. उसने मेरी कप्तानी में खेला है और जिस अंदाज में वह खेलता था मुझे काफी पसंद आता था".

ये भी पढ़ें-  डेमियन फ्लेमिंग ने चुने 5 ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर मचाया है तहलका, तेंदुलकर नहीं बल्कि इस दिग्गज को बताया ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम

स्विंग ऑफ सुल्तान ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा"मैं उन्हें ग्रेट मानता हूं, मैंने उसकी बैटिंग दबाव में , उसकी फील्डिंग, वह एक टीम मैन थे. उनके 19 शतक है. वह भी उस दौर में जब एक से एक गेंदबाज हुआ करते थे. किसी भी गेंदबाज के खिलाफ, कोई भी गेंदबाज हो, दुनिया के किसी भी पिच पर उसे बैटिंग करा दो..वह बतौर बल्लेबाज अपराजेय था. पाकिस्तान के तो वो सबसे महान  बल्लेबाज थे. मेरे फेवरेट बल्लेबाज में से एक थे. सबसे बड़ी बात की वो एक मैच विनर थे. "

सईद अनवर ने अपने करियर में 55 टेस्ट मैच खेले और 4052 रन बनाने में सफल रहे. टेस्ट में अनवर के नाम 11 शतक थे. वहीं, वनडे में पाकिस्तानी ओपनर ने 247 मैच खेले और कुल 20 शतक लगाने में सफल रहे थे. वनडे में उनके नाम 8824 रन दर्ज है. 

Featured Video Of The Day
Yogi, गौ माता पर बनाया अभद्र VIDEO, जमकर हुआ हंगामा, Ghaziabad की नाबालिग लड़की पर केस | UP Police
Topics mentioned in this article