IND vs PAK: 'उसने साबित किया..', पाकिस्तान की हार के बाद वसीम अकरम किया बड़ा ऐलान, इस क्रिकेटर को बताया विश्व क्रिकेट का 'सम्राट'

Wasim Akram on Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की यह पाकिस्तान के खिलाफ तीसरी जीत है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IND vs PAK, Wasim Akram on Kohli

Wasim Akram on Virat Kohli, IND vs PAK: चैंपिंयस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान (IND vs PAK, Champions Trophy 2025) को 6 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत हासिल की. भारत की जीत में कोहली ने विराट पारी खेली और शानदार 100 रन बनाकर नाबाद रहे. कोहली का वनडे में यह 51वां शतक था. कोहली की पारी के दम पर भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया. मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम ने विराट कोहली की तारीफ की. कोहली को अकरम ने विश्व क्रिकेट का सम्राट (emperor) करार दिया है. बता दें कि कोहली ने वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ यह चौथा शतक ठोका है. 

वसीम ने आगे कहा, "उसका 51वां शतक, दबाव में शानदार परफॉर्मेंस, लगातार एक -एक रन ले रहा है. वो कमाल का है. उसने 50 ओवर फील्डिंग भी की थी. कोहली किंग है. उसने बताया है कि वो क्यों दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज है."

वसीम के अलावा वकार यूनुस ने भी कोहली की तारीफ की और किंग कोहली को सबसे 'पागल' क्रिकेटर करार दिया है. वकार यूनुस ने किंग कोहली को लेकर बात की और कहा कि, उसने जिस दृढ़ निश्चय के साथ बल्लेबाजी की वह अद्भूत था. वह मैदान पर अपना 100 फीसदी देता है. मैदान पऱ भागता है, सेलिब्रेट करता है, 50 ओवर तक फील्डिंग करता है. कैच पकड़ता है और फिर बाद में 50 ओवर तक बल्लेबाजी करने का मद्दा रखता है. वह करिश्माई खिलाड़ी है.

Advertisement

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने मैच में पहले बल्लेबाजी की थी और 241 रन बनाए थे जिसके बाद भारत ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. विराट कोहली को उनके शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. मैच में शुभमन गिल औऱ श्रेयस अय्यर ने भी शानदार बल्लेबाजी की. गिल ने 44 रन बनाए तो वहीं, श्रेयस अय्यर ने 56 रन बनाए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Session: नई सरकार...पहला सत्र... सुनिए इन बड़े नेताओं ने क्या कहा
Topics mentioned in this article