दिल्ली में प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि सांस लेने में दिक्कत होने लगी है और एयर प्यूरीफायर भी कारगर नहीं हैं. शनिवार शाम तक दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से ऊपर दर्ज किया गया. पर्यावरण मंत्री सिरसा ने वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण आने वाले दिनों में प्रदूषण और बढ़ने की चेतावनी दी है.