"मैंने उसे एक सलाह दी थी कि...", कप्तानी में बाबर आजम क्यों रहे विफल, वसीम अकरम ने बताया अहम कारण

Wasim Akram on Babar Azam: वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान की टीम (AUS vs PAK Test Series) का यह पहला बड़ा टूर्नामेंट होगा. पाकिस्तान की टीम नए कप्तान शान मसूद के साथ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Babar Azam को लेकर बोले वसीम अकरम

Wasim Akram on Babar Azam: ऑस्ट्रेलिया के  खिलाफ पाकिस्तान की टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है. पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर को पर्थ में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान की टीम (AUS vs PAK Test Series) का यह पहला बड़ा टूर्नामेंट होगा. पाकिस्तान की टीम नए कप्तान शान मसूद के साथ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. वहीं, बाबर आजम बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल हैं. बाबर से फैन्स को काफी उम्मीदें हैं. वहीं, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने बाबर आजम (Wasim Akram Babar Azam) को लेकर बात की है और उस पहलू पर अपनी राय दी है जिसके कारण बाबर कप्तान में असफल रहे हैं. स्पोर्ट्स क्रीड़ा के साथ बात करते हुए वसीम ने अपनी राय दी है.

वसीम ने कहा है कि, "मैंने कुछ साल पहले बाबर आजम को एक सलाह दी थी कि,  आप लीग क्रिकेट में कप्तानी मत करो, आप बड़े खिलाड़ी हैं, अपना पैसा लो, अपना खेल खेलो, रन बनाओ, घर जाओ, और फिर अगलेलीग में ऐसा ही करो. पाकिस्तान की कप्तानी तो ठीक है, लेकिन लीग में कप्तानी करना बिना वजह अतिरिक्त तनाव देता है." 

इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट के हुए बदलाव को लेकर भी वसीम ने बात की और कहा कि, "बाबर ने कप्तानी छोड़ी तो शाहीन को टी-20 की कप्तान बनाया गया, टेस्ट में शान मसूद को कप्तानी मिली है. मोहम्मद हफीज अब कोच भी बन गए हैं. वहाब रियाज चयनकर्ता है. मुझे लगता है कि पाकिस्तान क्रिकेट के लिए यह एक अच्छा संकेत है. ये सभी युवा हैं और अभी ही रिटायर हुए हैं. उनके पास अभी की सोच है. मुझे पूरा यकीन है कि यहां से पाकिस्तान क्रिकेट की सोच बदलेगी और टीम अच्छा परफॉर्मेंस करेगी. "

वहीं, गौतम गंभीर ने बाबर (Gautam Gambhir on Babar Azam) को लेकर अपनी राय दी और कहा कि, मैंने वर्ल्ड कप से पहले बाबर को बेस्ट बल्लेबाज के तौर पर चुना था लेकिन कप्तानी के दबाव के कारण ऐसा नहीं हो सका.  लेकिन अब वो कप्तान नहीं है अब पूरी दुनिया एक अलग बाबर को देखने वाली है. मुझे लगता है कि अब वर्ल्ड बाबर का सर्वश्रेष्ठ देखने वाली है 

यह भी पढ़ें: ''"हर तीन मिनट में..."ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले वसीम अकरम ने पाकिस्तान बोर्ड को दी सलाह

Advertisement

बता दें कि बाबर आजम (Babar Azam vs Australia in Test) ने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबतक कुल 10 टेस्ट में 799 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है. अपने टेस्ट करियर में बाबर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बाबर ने 5 टेस्ट खेले हैं और इस दौरान 278 रन 27.80 की औसत के साथ बनाने में सफल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में बाबर ने एक शतक लगाने का कमाल किया है. 

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor में शौहर गंवा चुकी Masood Azhar की बहन का प्लान, दे रही जिहाद की ट्रेनिंग