''16 बच्चे, वाह!'', वसीम अकरम, गिलक्रिस्ट और वॉन ने हदें की पार, कामरान गुलाम के परिवार का बनाया मजाक

Wasim Akram, Adam Gilchrist And Michael Vaughan Made Fun Of Kamran Ghulam: वसीम अकरम, एडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉन ने कामरान गुलाम के परिवार का मजाक उड़ाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Wasim Akram, Adam Gilchrist and Michael Vaughan

Wasim Akram, Adam Gilchrist And Michael Vaughan Made Fun Of Kamran Ghulam: पाकिस्तान की टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली रही है. सीरीज का पहला मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. यहां कमेंट्री बॉक्स में मौजूद पाकिस्तानी पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने अपनी बातों से अपने ही खिलाड़ी का मजाक उड़ाया है. यही नहीं इस काम में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट और पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन भी पीछे नहीं रहे. 

दरअसल, यह पूरा मामला कामरान गुलाम से जुड़ा हुआ है,  जो 11 भाइयों और 4 बहनों की परिवार से आते हैं. कमेंट्री के दौरान वसीम अकरम ने बताया, ''कामरान गुलाम एक बड़े परिवार से आते हैं. वे अपने 12 भाइयों और 4 बहनों में से 11वें नंबर पर हैं.'' जिसके बाद माइकल वॉन ने आश्चर्य जताते हुए कहा, ''16 बच्चे. वाह! इनके बीच उम्र का अंतर क्या होगा? यह काफी दिलचस्प है.'' 

इन दोनों दिग्गजों की बात तो कुछ हद तक समझ भी आती है, लेकिन एडम गिलक्रिस्ट ने जो कहा वो बेहद ही अशोभनीय था. एक तरीके से देखा जाए तो गिलक्रिस्ट गुलाम के परिवार का मजाक उड़ा रहे थे. उन्होंने कहा उनका परिवार तो ''पाकिस्तान की चयन समिति" ही बन गई.

Advertisement

डेब्यू वनडे में कुछ खास रंग नहीं जमा पाए गुलाम 

कामरान गुलाम ने अपने टेस्ट करियर का आगाज शतक लगाते हुए किया था, लेकिन वनडे में उनका डेब्यू कुछ खास तरीके से शुरू नहीं हुआ है. टीम के लिए पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे गुलाम ने कुल 6 गेंदों का सामना किया. इस बीच 83.33 की स्ट्राइक रेट से महज 5 रन ही बना पाए. उन्हें विपक्षी टीम के कप्तान पैट कमिंस ने आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बीच मैदान में किया कुछ ऐसा, आउट करना छोड़ हंसने लगे पैट कमिंस

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi-Noida में गर्मी निकालेगी जान, अगले 2 दिन बरसेगी आग, जानें मौसम का हाल
Topics mentioned in this article