धमाकेदार डेब्यू के बाद सरफराज खान को आया सरप्राइज़ कॉल, बल्लेबाज ने पूछा-'सही खेल रहा था ना...?'

Sarfaraz Khan got surprise video call: सरफराज को अपने डेब्यू के बाद अपने छोटे भाई मुशीर का एक स्पेशल वीडियो कॉल आया, जिसमें उनके भाई और उनकी बल्लेबाजी को लेकर बातचीत हुई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सरफराज खान को धमाकेदार डेब्यू के बाद आया सरप्राइज़ वीडियो कॉल

Sarfaraz Khan got surprise video call from brother Musheer: राजकोट में हो रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में सरफराज खान ने अपना डेब्यू किया है. सरफराज खान ने अपनी डेब्यू पर धमाकेदार पारी खेली और सिर्फ 48 गेंदों में ही अर्द्धशतक लगाया. हालांकि, सरफराज बेहतरीन पारी खेलने के बाद रन आउट हुए लेकिन आउट होने से पहले तक उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. सरफराज ने 62 रनों की पारी खेली. सरफराज की इस पारी के बाद कई दिग्गजों ने उनकी तारीफ की. वहीं सरफराज को अपने डेब्यू के बाद अपने छोटे भाई मुशीर का एक स्पेशल वीडियो कॉल आया, जिसमें उनके भाई और उनकी बल्लेबाजी को लेकर बातचीत हुई. बता दें, सरफराज के भाई मुशीर हाल ही में अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे. मुशीन ने टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

देखें क्या हुई सरफराज और मुशीर की बातचीत

  • सरफराज- भाई
  • मुशीर- अस्सलाम वालेकुम
  • सरफराज-वालेकुम अस्सलाम...कैसा है..
  • मुशीर- ठीक हूं भाई...वैल प्लेड भाई(अच्छा खेले भाई)
  • सरफराज- और सब ठीक, सही खेल रहा था ना...
  • मुशीर- भाई एक नंबर, मजा आ गया भाई...दिल खुश हो गया भाई..
  • सरफराज-चलो अच्छा है. हां तू भी इंशाल्लाह एक दिन इधर आएगा खेलने...ये देख(अपनी टेस्ट कैप मुशीर को दिखाते हुए)
  • सरफराज इसके बाद कहते हैं- मुशीर खान जो कि मैं जभी भी थोड़ा स्ट्रगल करता हूं तो मैं इसकी बैटिंग जरुर देखता हूं क्योंकि हम दोनों की बैटिंग सेम है...
  • सरफराज- चल भाई..और सब ठीक है ना..
Advertisement

सरफराज ने इसके बाद कहा बहुत अच्छा लगा भाई से बात करके. आधी फैमिली इधर और आधी फैमली मुंबई में घर पर है...

Advertisement
  • मुशीर- मैं भाई थोड़ा सा डर गया था...
  • सरफराज- जब स्वीप लगा तब डर गए थे.
  • मुशीर-वो जो जो रूट का टॉप एज लगा था ना...
  • सरफराज-उधर पीछे...दोनों ऊपर रखे थे ना..
  • मुशीर- मैंने वो देखा, जैसी ही शॉट लग गया ना...मैं एक बार देखा...बॉल देखा पार हो रही है तो ठीक है अब..

सरफराज ने इसके बाद कहा,"बहुत अच्छा लगा..आज का दिन काफी यादगार दिन है मेरी लाइफ का काफी महत्वपूर्ण दिन था..मैं अल्लाह का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं..थैंक्यू."

Advertisement

सरफराज खान ने घरेलू सर्किट में रनों का आंबार लगाने के बाद भारतीय टीम का कॉल-अप हासिल किया था. केएल राहुल के चोटिल होने के चलते पहले से माना जा रहा था कि सरफराज खान को इस मैच में डेब्यू का मौका मिलेगा. वहीं टॉस के दौरान रोहित शर्मा ने कंफर्म किया कि सरफराज खान और ध्रुव जुरेल इस मैच से अपना डेब्यू कर रहे हैं. बात अगर मैच की करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले दिन रोहित शर्मा की 131 और रवींद्र जडेजा की नाबाद 110 रनों की पारी के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "विश्व कप के बाद राहुल भाई को तुरंत ही..." जय शाह ने मुख्य कोच द्रविड़ के कार्यकाल को लेकर दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: आईपीएल की एक और टीम की कप्तानी में होगा बदलाव? सुनील गावस्कर को उम्मीद पूर्व चैंपियन टीम को मिलेगा नया कप्तान

Featured Video Of The Day
UP के Pilibhit में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, Gurdaspur थाने पर हाल में फेंका था बम | BREAKING
Topics mentioned in this article