वानिंदु हसरंगा वर्ल्ड क्रिकेट के इतिहास में हो गए अमर, वनडे में यह बड़ा कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

Wanindu Hasaranga, Sri Lanka vs Bangladesh: वानिंदु हसरंगा ने इतिहास रच दिया है. वह वनडे में सबसे तेज 1000 रन और 100 विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Wanindu Hasaranga
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बांग्लादेश ने श्रीलंका को 16 रनों से हराकर वनडे सीरीज का दूसरा मैच जीत लिया.
  • वानिंदु हसरंगा ने वनडे में 100 विकेट और 1000 रन बनाने की उपलब्धि हासिल की.
  • हसरंगा वनडे फॉर्मेट में यह उपलब्धि पाने वाले पहले खिलाड़ी बने.
  • मैच कोलंबो में 05 जुलाई 2025 को खेला गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Wanindu Hasaranga, Sri Lanka vs Bangladesh: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बीते शनिवार (05 जुलाई 2025) को कोलंबो में खेला गया. जहां बांग्लादेशी टीम 16 रनों से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के दौरान जरूर श्रीलंकाई टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा. मगर उनके अनुभवी ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वह वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने और 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

शॉन पोलॉक का रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त

वानिंदु हसरंगा से पहले यह बड़ा रिकॉर्ड पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान शॉन पोलॉक के नाम दर्ज था. जिन्होंने वनडे में 1000 रन और 100 विकेट के आंकड़े को 68 मुकाबलों में हासिल किया था. मगर बीते कल अपनी पारी का पहला रन लेते हुए हसरंगा ने यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है.

वनडे में सबसे तेज 1000 रन और 100 विकेट चटकाने वाले दुनिया के पांच चुनिंदा खिलाड़ी

65 वनडे - वानिंदु हसरंगा - श्रीलंका

68 वनडे - शॉन पोलॉक - दक्षिण अफ्रीका

69 वनडे - अब्दुल रज्जाक - पाकिस्तान

70 वनडे - लांस क्लूसनर - दक्षिण अफ्रीका

72 वनडे - क्रिस वोक्स - इंग्लैंड

वानिंदु हसरंगा का वनडे करियर

बात करें वानिंदु हसरंगा के वनडे करियर के बारे में तो उन्होंने खबर लिखे जाने तक श्रीलंका के लिए कुल 65 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 53 पारियों में 22 की औसत से 1012 रन निकले हैं. वनडे में उनके नाम चार अर्धशतक दर्ज है. यहां उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 80 रनों की है.

Advertisement

वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 64 पारियों में 24.19 की औसत से 106 विकेट चटकाए हैं. इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 19 रन खर्च कर सात विकेट रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'मान ले...', मोहम्मद सिराज नहीं मान रहे थे शुभमन गिल की बात, बीच मैदान में हुई तल्ख बातचीत, VIDEO

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Baba Bageshwar की बिहार यात्रा, Upendra Kushwaha क्यों नहीं हैं खुश? | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article