अमेरिकी राष्ट्रपति के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने भारत पर रूसी तेल खरीद को लेकर विवादित और गलत बयान दिए. नवारो ने X पर भारत पर आरोप लगाते हुए झूठा पोस्ट किया जिसे फैक्ट चेक द्वारा गलत साबित कर दिया गया. X के मालिक एलन मस्क ने कहा कि प्लेटफॉर्म पर कम्युनिटी नोट्स बिना किसी अपवाद के सभी का फैक्ट चेक करते हैं.