राम जेठमलानी ने 75 वर्षों तक वकालत की और अपने तेज दलीलों से अनेक हाईप्रोफाइल केस जीते. जेठमलानी ने इंदिरा गांधी हत्या, नानावटी केस, हर्षद मेहता, आसाराम और अफजल गुरु के केस जैसे कई मुकदमे लड़े. उन्होंने लालू प्रसाद यादव के चारा घोटाले केस में एक रुपये फीस लेकर केस लड़ा, हालांकि एक अजीब शर्त भी रखी.