विवियन रिचर्ड्स -ब्रायन लारा नहीं, बल्कि विश्व क्रिकेट के इस बल्लेबाज में कोई कमजोरी नहीं थी, माइकल क्लार्क ने बताया

Michael Clarke react on Sachin Tendulkar: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने उस बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसकी बल्लेबाज में कोई खामियां नहीं थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Michael Clarke on batsman had no weaknesses
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • माइकल क्लार्क ने सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी को खामियों से मुक्त बताया है, उनका मानना है कि उनके जैसा कोई नहीं है.
  • उन्होंने सैम कॉन्स्टास की बल्लेबाजी में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया है और साथ ही कहा है उन्हें समय देने की जरूरत है.
  • क्लार्क ने कॉन्स्टास को विदेशी पिचों पर खेलने की चुनौती का सामना करने की सलाह दी और संयम से काम लेने की सलाह दी है
  • सचिन तेंदुलकर को एक आदर्श बल्लेबाज मानते हुए क्लार्क ने उनकी तकनीक की सराहना की है और उन्हें महान बैटर माना है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Michael Clarke on Sachin Tendulkar: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसकी बल्लेबाजी में उन्हें कोई खामियां नजर नहीं आती है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए उस बल्लेबाज के नाम लिया है. दरअसल, सैम कोंस्टास की बल्लेबाजी को लेकर बात करते हुए क्लार्क ने उस बल्लेबाज का नाम उदाहरण के तौर पर लिया है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के अनुसार सचिन तेंदुलकर एक ऐसे बल्लेबाज थे जिनकी बल्लेबाजी में उन्हें कोई कमियां नजर नहीं आती थी. 

माइकल क्लार्क ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "सैम कॉन्स्टास, जैसा कि मैंने पहले कहा, मुझे लगता है कि हमें ईमानदारी से उनकी बल्लेबाजी पर कमेंट करने से पहले उन्हें पूरी सीरीज देनी चाहिए. वेस्टइंडीज की पिचें असंगत रही हैं और मेरा मतलब सैम जैसे किसी बल्लेबाज के लिए है जिसने विदेशों में बहुत ज़्यादा क्रिकेट नहीं खेला है, उसे अचानक से खेलना पड़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी करने की तुलना में यहां के मैदान पूरी तरह से विपरीत रहे हैं.  वह केवल 19 साल का है, लेकिन उसका सारा क्रिकेट वास्तव में ऑस्ट्रेलिया में रहा है, निश्चित रूप से कैरेबियाई धरती कि पिच आम तौर पर बहुत धीमे होते हैं जो आपको मिलते हैं.

Photo Credit: X/@SunRisers

सचिन तेंदुलकर के अलावा और कोई नहीं हैं जिसकी बल्लेबाजी में खामियां नहीं है. 

माइकल क्लार्क ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "कॉन्स्टास की तकनीक के बारे में थोड़ी चर्चा है,  मुझे बताएं कि एक खिलाड़ी या बल्लेबाज जिसमें तकनीकी खामियां नहीं हैं और सचिन तेंदुलकर के अलावा.. बहुत से अन्य ऐसे नहीं हैं जिनमें किसी प्रकार की कमज़ोरी न हो, मुझे लगता है कि सैम को अपने डिफेंस पर काम करते रहना चाहिए, विशेष रूप से बल्ले और पैड के बीच की कड़ी को मजबूत करना चाहिए जिससे वह बोल्ड होने से बच सके और फिर अपने बल्ले का उपयोग अच्छी तरह से कर सकें." 

Advertisement

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "जैसा कि मैंने कहा, मुझे लगता है कि सैम कॉन्स्टास के बारे में बात करने का समय तीन टेस्ट मैचों के बाद है..आइए देखें कि वह कैसा प्रदर्शन करता है, देखें कि क्या वह बेहतर हुआ है."

Advertisement

बता दें कि इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है. वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. ऑस्ट्रोलिया ने दोनों टेस्ट मैच को जीत लिया है. सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 12 जुलाई से जमैका में खेला जाएगा. (Australia tour of West Indies, 2025)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gangsters In Indian Jail: सरकार जो काल कोठरी के दायरे में है | Kachehri With Shubhankar Mishra