माइकल क्लार्क ने सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी को खामियों से मुक्त बताया है, उनका मानना है कि उनके जैसा कोई नहीं है. उन्होंने सैम कॉन्स्टास की बल्लेबाजी में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया है और साथ ही कहा है उन्हें समय देने की जरूरत है. क्लार्क ने कॉन्स्टास को विदेशी पिचों पर खेलने की चुनौती का सामना करने की सलाह दी और संयम से काम लेने की सलाह दी है सचिन तेंदुलकर को एक आदर्श बल्लेबाज मानते हुए क्लार्क ने उनकी तकनीक की सराहना की है और उन्हें महान बैटर माना है.